Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Uttarakhand CM: पुष्कर धामी दोबारा बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, हुआ फैसला

Uttarakhand CM: पुष्कर धामी दोबारा बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, हुआ फैसला

Uttarakhand CM देहरादून, उत्तराखंड (Uttarakhand News) में भाजपा की नई सरकार को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ है, दरअसल, सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में दोबारा पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM) बनाने पर मुहर लग गई है. बीते दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर बीजेपी नेताओं […]

Uttarakhand CM
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2022 17:44:07 IST

Uttarakhand CM

देहरादून, उत्तराखंड (Uttarakhand News) में भाजपा की नई सरकार को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ है, दरअसल, सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में दोबारा पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM) बनाने पर मुहर लग गई है. बीते दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद सोमवार को विधायक दल की बैठक की गई, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री के लिए बीजेपी विधायक सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल के भी नामों की चर्चा थी.

6 महीने में धामी ने अपने काम की एक अलग ही छाप छोड़ी- पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह

देहरादून में पार्टी इकाई की बैठक में फैसले के बाद पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपपर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी ने मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान किया. बता दें नए सीएम की रेस में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अनिल बलूनी शामिल थे. हालांकि विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री का ताज पुष्कर सिंह धामी के सर पर सजाया. मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान करते हुए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में 6 माह के कार्यकाल में सीएम के रूप में धामी ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. और पूरी उम्मीद है कि अब राज्य का दोबारा मुख्यमंत्री बनकर वह बहुआयामी विकास करेंगे.

विधानसभा चुनाव में हार गए थे धामी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते हुए पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए थे. कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी को हराया था. भुवन कापड़ी ने 6951 मतों से जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें:

Plane Crash in China: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 लोग थे सवार, आग की लपटों से घिरा पूरा इलाका