Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • छठ पूजा 2016: यहां देखें सोमवार को अपने शहर के सूर्योदय का समय

छठ पूजा 2016: यहां देखें सोमवार को अपने शहर के सूर्योदय का समय

आज महापर्व का पहला अर्घ्य शाम को अस्ताचलगामी (डूबते) सूर्य को देने के साथ संपन्न होगा. वहीं सोमवार को उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा संपन्न होगी. ऐसे में हम आपको कुछ प्रमुख शहरों में सोमवार को होने वाले सूर्योदय का समय बता रहे हैं ताकि अर्घ्य देने में आपको परेशानी न हो.

Chhath puja, Chhath puja 2016, sunrise, Chhat puja, Sunrise on chhath puja, sunrise on 7 november, chhath geet, chhath puja 2016 date, chhat puja song
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2016 10:10:13 IST
नई दिल्ली. आज महापर्व का पहला अर्घ्य शाम को अस्ताचलगामी (डूबते) सूर्य को देने के साथ संपन्न होगा. वहीं सोमवार को उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा संपन्न होगी. ऐसे में हम आपको कुछ प्रमुख शहरों में सोमवार को होने वाले सूर्योदय का समय बता रहे हैं ताकि अर्घ्य देने में आपको परेशानी न हो.
 
सूर्य अर्घ्य मंत्र- ‘ऊं एहि सूर्य सहस्त्रांसो तेजो राशि जगतपते अनुकपयः माम्‌ भत्या गृहाण अर्घ्यम दीवाकरः॥’
 
नई दिल्ली में सूर्योदय – 06:37:54
पटना में सूर्योदय – 06:01:50
छपरा में सूर्योदय – 05:54:10
सीवान में सूर्योदय – 06:05:43
मुंबई में सूर्योदय – 06:41:54
भागलपुर में सूर्योदय – 05:53:47
 
Inkhabar
 
 
गया में सूर्योदय – 06:01:09
भोपाल में सूर्योदय – 06:29:27
नोएडा में सूर्योदय – 06:37:21
जयपुर में सूर्योदय – 06:41:04
गोरखपुर में सूर्योदय – 06:26:19
बनारस में सूर्योदय – 06:09:58
इलाहाबाद में सूर्योदय – 06:14:42
 
Inkhabar
 
 
बेगुसराय में सूर्योदय – 05:57:30
जहानाबाद में सूर्योदय – 06:01:50
जमशेदपुर में सुर्योदय – 05:53:40
धनबाद में सूर्योदय – 05:53:58
कोलकाता में सूर्योदय – 05:44:35 
मुजफ्फरपुर में सूर्योदय- 06:01:27
 
यदि इस सूची में आपके शहर का नाम नहीं है तो अपने शहर में सूर्योदय का समय जानने के लिए यहां क्लिक करें.
 
आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
 

Tags