Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • सुंदरी मुंदरी हो, तेरा कौन विचारा हो …गाकर इस मुहूर्त में करें लोहड़ी पूजा

सुंदरी मुंदरी हो, तेरा कौन विचारा हो …गाकर इस मुहूर्त में करें लोहड़ी पूजा

आज लोहड़ी का त्योहार है. यह मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है. लोहड़ी का पर्व पूरे उत्तर भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन शाम को अग्नि की पूजा की जाती है.

Makar Sankranti‬, ‪Lohri‬, happy lohri, ‪Thai Pongal‬‬, pongal kolam, sankranthi muggulu, Dulha bhati, sundri mundri, festival
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2017 04:16:49 IST
नई दिल्ली. आज लोहड़ी का त्योहार है. यह मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है. लोहड़ी का पर्व पूरे उत्तर भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन शाम को अग्नि की पूजा की जाती है. 
 
 
लोहड़ी का त्योहार हर साल की 13 जनवरी को मनाया जाता है. इस पर्व की धूम खासतौर पर पंजाब और हरियाणा राज्य में देखने को मिलती है. आज के दिन आग जलाकर उसमें मूंगफली, रेवडियां और तिल की आहूति डालकर पूजा की जाती है. साथ ही में अग्नि की परिक्रमा भी की जाती है. इतना ही नहीं  जिन अपने अपने घरों में लोगों को बुलाकर खूब नाचते गाते हैं. पंजाबी लोग इस दिन जमकर गिद्दा और भगड़ा करते हैं. 
 
 
पूजा के बाद सभी को मूंगफली, रेवड़ी, तिल आदि का प्रसाद भी बांटा जाता है.  इस दिन लड़कियां लोहड़ी का सबसे लोकप्रिय गीत गाकर सुनाती है और अपने से बड़ों से लोहड़ी यानि शगुन मांगती है. यह लोकप्रिय गीत है.. ‘सुंदर मुंदरिए …हो तेरा कौन बेचारा’. जो कि काफी फैमस है.  
 
वहीं आज लोहड़ी पूजा के लिए शुभ मुहर्त की बात करें तो आज पूजा का मुहूर्त शाम 5:50 बजे से 6:18 बजे तक और रात 8 बजे से 8.30 बजे तक होगा. इसलिए ध्यान रखें कि इसी मुहर्त के बीच में ही पूजा करें. 

Tags