Inkhabar

राशि के अनुसार क्या दें वेलेंटाइन गिफ्ट ?

प्यार-मोहब्बत वाला सप्ताह शुरू हो गया है. प्रेमी-जोड़े एक दूजे के साथ नजर भी आ रहे हैं. सभी कपल पार्टनर को कुछ स्पेशल फील कराने की जुगत में लगे हैं. ऐसे में आप राशि के अनुसार गिफ्ट देकर भी पार्टनर को खूबसूरत अहसास करा सकते हैं.

Valentine Day, Valentine Day 2017, Valentine Gift, February 14, Rashifal, Zodiac Signs, Religious news, Religious news in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2017 10:24:27 IST
नई दिल्ली : प्यार-मोहब्बत वाला सप्ताह शुरू हो गया है. प्रेमी-जोड़े एक दूजे के साथ नजर भी आ रहे हैं. सभी कपल पार्टनर को कुछ स्पेशल फील कराने की जुगत में लगे हैं. ऐसे में आप राशि के अनुसार गिफ्ट देकर भी पार्टनर को खूबसूरत अहसास करा सकते हैं.
 
मेष राशि- यदि आपका पार्टनर मेष राशि का है तो उसे कही सैर कराने ले जाएं, क्योंकि मेष राशि के लोगों को रोमांटिक जगहों की सैर करना पसंद होता है. इस राशि के जातकों को नई चीजें देखना और उसे महसूस करना अच्छा लगता है.
 
वृषभ राशि- यदि आपका पार्टनर वृषभ राशि का है तो आपके पैसे खर्च करने पड़ेंगे. वृषभ राशि के जातकों को महंगे गिफ्ट बेहद पसंद हैं. ऐसे लोगों को फैशन की चीजें काफी लुभाती हैं. गिफ्ट के तौर पर आप ब्रांडेड घड़ी, कपड़े या फिर ज्वेलरी का चुनाव कर सकते हैं.
 
 
मिथुन राशि- जिनका पार्टनर मिथुन राशि का है, उनकी तो बल्ले-बल्ले है, क्योंकि मिथुन राशि के जातकों को कुछ भी दे दो वे खुश हो जाते हैं. हालांकि जो इन्हें जो भी दें, सच्चे दिल से दें, क्योंकि ऐसे लोग भावनाओं का काफी कद्र करते हैं.
 
कर्क राशि- यदि आपका वेलेंटाइन पार्टनर कर्क राशि का है तो उसे कोई प्यारा सा गिफ्ट दीजिए. ऐसे लोगों को ऐसी चीजें पसंद होती हैं जो दिल को छू जाएं.
 
 
सिंह राशि- यदि आपका पार्टनर सिंह राशि का है तो आपको गिफ्ट के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि इस राशि के जातकों को महंगी चीजें पसंद हैं. साथ ही सिंह राशि के लोग रोमांस के मामले में किसी अन्य से आगे रहते हैं.
 
कन्या राशि- कर्क राशि के पार्टनर को जरूरत का सामान उपहार में दें. ऐसे लोगों को बेवजह पैसे खर्च करना पसंद नहीं है. ऐसे लोग चीजों को तवज्जो देते हैं.
 
तुला राशि- तुला राशि के लोगों के यदि आप गिफ्ट खरीद रहे हैं तो जरा सोच-समझकर खरीदें. ऐसे लोग चीजों की काफी तुलना करते हैं. तुला राशि के लोगों को ट्रेंडी पर्स, वॉच, परफ्यूम या कोई गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं.
 
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के पार्टनर को घूमना-फिरना पसंद है. ऐसे लोगों को रोमांटिक सैर पर ले जाना चाहिए. ऐसे लोगों को अंगूठी या ब्रेसलेट गिफ्ट किया जा सकता है.
 
धनु राशि- धनु राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. इन्हें घर से बाहर खाना खाना और फूल बेहद पसंद होते हैं.
 
 
मकर राशि- मकर राशि के जातकों को हाथ से बनी चीजें पसंद होती हैं. यदि आपके पास भी ऐसी कोई चीज है जो आपने अपने हाथ से बनाई हो तो गिफ्ट दें. इससे वे काफी खुश हैं.
 
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों को फैशन वाली वस्तुएं पसंद हैं. इन्हें गिफ्ट देना है तो ऐसी चीजें दें जिनकी तलाश उन्हें काफी दिनों से है.
 
मीन राशि- मीन राशि के जातकों को यादगार तोहफे पसंद हैं. इन्हें ऐसी चीजें दें जिसका इस्तेमाल हो सके.
 

Tags