Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • छठ पूजा 2017: नहाय खाय हुआ शुरू, दोपहर 2:30 बजे तक का शुभ मुहूर्त

छठ पूजा 2017: नहाय खाय हुआ शुरू, दोपहर 2:30 बजे तक का शुभ मुहूर्त

आज से छठ पूजा महापर्व शुरू हो गया है. इस पर्व को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में रह रहे भारतीय भी धूमधाम से मनाते हैं. आज छठ पूजा का पहला दिन है. यानि आज छठ पूजा नहाय खाय है. इस दिन लोग अपने घर की साफ सफाई करते हैं.

Chath Puja 2017, Surya Shashti 2017, Nahay khaye date, Nahay khaye puja vidhi, Nahay khaye puja Muhurat, Chhath Puja 2017 date, Nahay Khaye significance, Chath Puja significance, Nahay khaye Puja vidhi in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 01:35:21 IST
नई दिल्ली. आज से छठ पूजा महापर्व शुरू हो गया है. इस पर्व को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में रह रहे भारतीय भी धूमधाम से मनाते हैं. आज छठ पूजा का पहला दिन है. यानि आज छठ पूजा नहाय खाय है. इस दिन लोग अपने घर की साफ सफाई करते हैं. और सूर्योदय के बाद नदी, तालाब, पोखर या नहर में स्नान करने जाते हैं. वैसे तो छठ का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है. इस व्रत के करने के पीछे कई मान्यताएं प्रचलित है. कहा तो जाता है कि इस व्रत को माता सीता ने भी किया था. तभी से इस व्रत को करने की परंपरा चली आ रही है. साथ ही ये मान्यता भी है कि इस व्रत को द्रोपदी ने भी किया था. जब पांडव सारा राज-पाठ हार गये थे. ये पर्व चार दिन तक मनाया जाता है.
 
छठ पूजा नहाय खाय शुरू
 
Inkhabar
 
दिवाली के छह दिन बाद छठ महापर्व मनाया जाता है. कार्तिक शुक्ल की चतुर्थी को नहाय-खाय होता है. ये छठ पूजा का पहला चरण होता है. इसी दिन से छठ पूजा का आगाज होता है. इस दिन पूरे घर की साफ सफाई कर छठ वर्ती स्नान करते हैं. स्नान के लिए व्रती नदी तालाब, कुंआ, नहर, पोखर पर जाकर स्नान करते है और साफ सुथरे कपड़े पहनते हैं. खाने में शुद्ध अरवा चावल, चने की दाल, लौकी की सब्जी और कद्दू ग्रहण करते हैं. इसी दिन से व्रती बिस्तर पर सोना त्याग कर जमीन पर सोना शुरू कर देते हैं. और व्रत संपन्न होने तक बिस्तर पर नहीं सोते हैं. इन चार दिन तक व्रती के घर के सभी सदस्यों को शराब, मांस और अंडा का सेवन नहीं करना है.
 
छठ पूजा नहाय खाय शुभ मुहूर्त 
नहाय खाय 24 अक्टूबर- सुबह 7 बजे से शुरू
नहाय खाय 24 अक्टूबर- 2.30 बजे तक 
Inkhabar
 
 

Tags