Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Happy Durga Ashtami 2019 Images: चैत्र नवरात्री पर इन इमेज के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें बधाई

Happy Durga Ashtami 2019 Images: चैत्र नवरात्री पर इन इमेज के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें बधाई

Happy Durga Ashtami 2019 Images: दुर्गाअष्ठमी के इस पावन अवसर पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को फेसबुक, व्हाट्सएप, के जरीए सोशल मीडिया पर विश कर सकते हैं. हम लेकर आएं हैं दुर्गाअष्ठमी के मौके पर खूबसूरत मैसेज और विशेज.

Happy Durga ashtami 2019 wishes
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2019 17:55:25 IST

नई दिल्ली, मुंबई. हिंदू धर्म के अनुसार चैत्र नवरात्री में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. हर नौ दिन की अपनी मान्यता होती है. लेकिन आठवें दिन यानि की अष्ठमी का कुछ विशेष महत्व होता है. दुर्गाअष्ठमी के दिन माता रानी के आठवें रूप की पूजा की जाती है. दुर्गाअष्ठमी के दिन कुछ भक्त उपवास करते हैं तो कुछ पूजा करके नवरात्री का समापन करते हैं. हालांकि 13 अप्रैल को ही रामनवमी का भी मूहूर्त पड़ जाएगा, जो सुबह के 14 अप्रैल तक रहेगा.

दुर्गाअष्ठमी के इस पावन अवसर पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को फेसबुक, व्हाट्सएप, के जरीए सोशल मीडिया पर विश कर सकते हैं. हम लेकर आएं हैं दुर्गाअष्ठमी के लिए खूबसूरत मैसेज और विशेज, इन मैसेज और इमेज के जरीए आप ये नवरात्री और भी खूबसूरत और खुशहाल बनाए. अपनों को भेजे ये नवरात्री मैसेज और विशेज.

Inkhabar

चांद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार

Inkhabar

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई

Inkhabar

मां की ज्योती से प्रेम मिलता है,
सबके दिलों को मर्म मिलता है
जो भी जाता है मां के दरबार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है

Inkhabar

सजा दरबार है और एक ज्योती जगमगाई है
नसीब जगेगा उन जागरण करने वालों का
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुराईं है

Inkhabar

Inkhabar

Durga Ashtami 2019: नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा अष्‍टमी पर ये उपाय कर देंगे धन की परेशानी दूर

Happy Durga ashtami 2019 wishes: दुर्गा अष्टमी 2019 पर अपनों को ये व्हाट्सएप, फेसबुक विशेज और फोटो भेज दें शुभकामनाएं

 

Tags