Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Ravivar ke Totke: आर्थिक तंगी दूर करेगा ये असरदार मंत्र, रविवार के इस टोटके से मिलेगी अपार सफलता

Ravivar ke Totke: आर्थिक तंगी दूर करेगा ये असरदार मंत्र, रविवार के इस टोटके से मिलेगी अपार सफलता

Ravivar ke Totke: रविवार के दिन सूर्य देव के पूजन का विधान है. सूर्य भगवान को जल अर्घ्य का विशेष महत्व बताया गया है. रविवार के दिन कुछ ऐसे टोटके भी बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति की परेशानियां दूर हो जाती हैं.

Ravivar ke Totke: Lord Surya Sunday remedies Solve your money problems makes life good
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2019 20:08:39 IST

नई दिल्ली. रविवार के दिन सूर्यदेव के पूजन का विधान है. माना जाता है कि इस दिन भगवान पर जल अर्पित करने से व्यक्ति की़ सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उसके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा के साथ-साथ व्रत किया जाता है. कहा जाता है कि सूर्य देव अपने भक्तों की श्रद्धा से प्रसन्न होकर उनके सभी संकट हर लेते हैं. साथ ही जीवनसाथी के जीवन में सुख-शांति का वास होता है. ऐसे में अगर आप किसी भी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं तो रविवार को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति, रोग व दोष के शमन के लिए 1 प्रभावकारी मंत्र बताया गया है. इस मंत्र की रविवार को साधना से आपकी जीवन में चमत्कार होगा.

क्या है प्रभावकारी मंत्र
मंत्र से पहले जान लें कि रविवार के दिन खुले गगन के नीचे अपना चेहरा पूर्व दिशा की ओर शुद्ध ऊन के आसन या कुशासन पर बैठ जाएं. फिर जौं, काले तिल, घी और कपूर का मिला हुआ शाकल तैयार करें. इसके बाद आम की लकड़ियों से आग जलाकर ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ। मंत्र से 108 आहुतियां दें.

धन प्राप्ति का असरदार टोटका
रविवार के दिन धन प्राप्ति का यह चमत्कारी टोटका काफी असरदार बताया जाता है. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति एक बार इस टोटके को बिना टोक के पूरा कर ले, उसे अपार धन, सुख, यश वैभव, ऐश्वर्स और संपन्नता मिलती है. साथ ही जो भी नकारात्मक शक्तियां आपके घर में प्रवेश कर चुकी हैं वे सभी बाहर भाग जाती है और सभी कार्यों में सफलता की प्राप्ति होती है. टोटका करने के लिए रविवार की सोते समय एक गिलास दूध अपने सिरहाने रखें और सो जाएं. बस ध्यान रहे कि नींद में गलती से आपका हाथ वगैराह लगकर गिलास न किर जाए. अगले दिन सुबह नहा धोकर दूध को किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें. प्रति रविवार इस टोटके को पूरा करें.

Lord Hanuman Tuesday Remedies: सात मंगलवार करें हनुमान जी के ये असरदार उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता

Shiv JI Somwar ke Upay in Hindi: सोमवार के असरदार उपायों से दूर होगी बेरोजगारी, जल्द बनेगा विवाह का योग

Tags