नई दिल्ली. हमारे जीवन में रोजाना बदलाव आते रहते हैं. इन बदलावों को जानने के लिए राशिफल का सहारा लिया जाता है. दरअसल हमारे जीवन पर ग्रहों का गहरा प्रभाव पड़ता है. इन प्रभावों से हर दिन उतार-चढ़ाव आते हैं. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल, 1 मार्च, 2018, वीरवार.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – आज का दिन शॉपिग के नाम. आप घर की साज सज्जा की तरफ खास तौर पर ध्यान देंगे एवं उसे और भी सजाने में आपका मां भी खूब लगेगा. संतान सम्बंधित कुछ ख़बर आपको चिन्ताओं में डाल सकती है.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – यात्राओं के लिए कुछ कष्टकारी समय है एवं आज इन्हें टाल देना ही आपके लिए बेहतर होगा. घर परिवार में भी थोड़ी बहुत ऐंज़ाइयटी रह सकती है. कोई भी नया कार्य अभी शुरू ना करें.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए शुभ संयोग बनता जाएगा. जीवन में सुख एवं समृद्धि मिलेगी. कोई पितृतुल्य व्यक्ति आगे बढ़कर आपकी मदद आज कर सकते हैं. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – घर परिवार के साथ किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं. आज के दिन भावनात्मक तौर पर अच्छे परिणाम मिलेंगे. व्यय अधिक हो सकते हैं. आज अगर आप थोड़ा सा वाकपटू रहें तो शुभ संयोग बन सकते हैं.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – किसी बात को लेकर नाराजगी रहेगी. हो सकता है कहीं पर खर्च भी अधिक हो जाए. पर फिर भी दिन भर कुछ ना कुछ संयोग बनते रहेंगे जो आपके लिए शुभ संयोग बनाएंगे एवं विरोधियों को परस्त आसानी से कर पाएंगे.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – संतान सम्बंधित कष्ट सम्भव हो सकता है. मन ही मन कोई अनहोनी होने के आशंका बनी रहेगी. अपनी बात चीत का जरिया खुला रखें ताकि कोई भी विपरीत परिस्थिति आपके व्यव्हार्कुशल्ता की वजह से सुलझ जाए.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – अपने पर भरोसा रख कर ही कोई निर्णय लें तभी आप खुश रह पाएंगे. सुनिए सबकी लेकिन करिए अपने मन की तभी सुखद अनुभव रहेंगे. प्रॉपर्टी से फायदे हो सकते हैं.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – दिन शुभ है. आज आप जितना चिन्तन कर एवं प्लानिग कर कोई भी कार्य करेंगे या फिर निर्णय लेंगे तो ज्यादा खुश रह पाएंगे. ईश्वर की कृपा बनी रहेगी एवं सफलता आसानी से हाथ लगेगी.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – कोई ना कोई बात आपके लिए चिन्ताओं का कारण बन सकती है. आप किसी धर्म स्थान पर जाने के बारे में दुविधा में रहेंगे. रात्रि की नींद में भी विघ्न उत्पन्न हो सकता है.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – कोई ऐसा युवा व्यक्ति जिसके साथ आपकी अच्छी बनती है वह आज आपकी चिन्ताओं का कारण बन सकता है. किसी बात को लेकर थोड़ा सा बेचैनी भी महसूस कर सकते हैं.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – परिवार में कोई खुशखबरी मिल सकती है. आप आज काफी तंदूरस्ती महसूस करेंगे एवं किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए जोश में भी भरे रहेंगे. जीवन साथी के साथ समय रोमांटिक रहेगा.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – दिन की शुरुआत में किसी बात को लेकर चिन्ता अधिक कर सकते हैं. जीवन में क्या खोया एवं क्या पाया इस बात पर काफी चिन्तन रहेगा. फिर भी कोई ना कोई ऐसा संयोग बनेगा की आप किसी भी प्रकार की विपरीत स्तिथियों से बाहर निकल पाएंगे.
Holi 2018 : इस समय भूलकर भी न करें होलिका पूजा, छाया रहेगा भद्रा काल
Holi 2018 : होली को मजेदार बनाने के लिए ऐसे बनाएं भांग के पकौड़े
HOLI 2018: होली को मजेदार बनाने के लिए इस विधि से तैयार करें मालपुआ
https://www.youtube.com/watch?v=3-1OKWBBWXc&t=380s