Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • ऊंचे पहाड़ पर चढ़कर रोज पूजा करते है ये पुजारी, 1000 साल पुराना है मंदिर

ऊंचे पहाड़ पर चढ़कर रोज पूजा करते है ये पुजारी, 1000 साल पुराना है मंदिर

नई दिल्ली: हमलोग जानते है कि देशभर में कई गणेश मंदिर हैं, लेकिन कुछ ऐसी मंदिर है जिनका दर्शन करने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है. कई बार तो कुछ लोग अपनी जिंदगी को खतरे में भी डाल देते है. कुछ लोग पहाड़ पर मौजूद मंदिर को दर्शन करने के लिए घंटों तक चढ़ते […]

Ganesh Mandir
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2023 15:08:09 IST

नई दिल्ली: हमलोग जानते है कि देशभर में कई गणेश मंदिर हैं, लेकिन कुछ ऐसी मंदिर है जिनका दर्शन करने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है. कई बार तो कुछ लोग अपनी जिंदगी को खतरे में भी डाल देते है. कुछ लोग पहाड़ पर मौजूद मंदिर को दर्शन करने के लिए घंटों तक चढ़ते है. हालांकि, मंदिर की देखभाल करने वाले पुजारी हर रोज पहाड़ों पर चढ़ते है. घने जंगल के बीच एक पहाड़ पर स्थित गणेश मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के ढोलकल हिल में है ये मंदिर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखेंगे तो आप दंग रह जाएंगे. यही कहेंगे कि आखिर यहां पर कैसे पहुंचे. यह मंदिर छत्तीसगढ़ के ढोलकल हिल पर स्थित है और यहां पर दर्शन करने के लिए बहुत सारे लोग आते हैं, लेकिन यहां के पुजारी रोजाना मेहनत करके इस पहाड़ी पर चढ़ते हैं और पूजा करते है.

पुजारी रोज करते है गणेश आरती

गणेश मंदिर समुद्र तल से 300 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. यह 1,000 वर्ष पुराना मंदिर माना जाता है. यह मंदिर बैलाडीला पर्वत श्रृंखला के घने जंगल में स्थित है. कहा जाता है कि 9वीं या10वीं शताब्दी में नागवंशी राजवंश के समय में “ढोल” के आकार की पर्वत श्रृंखला पर गणेश की मूर्ति तैयार की गई थी. पर्वत श्रृंखला के फरसपाल पुलिस स्टेशन से 14 किमी दूर घने जंगल में स्थित है. वन मार्ग से पैदल ही पहुंचने का रास्ता है क्योंकि वहां कोई सड़क नहीं है.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर aadi_thakur_750 नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. छत्तीसगढ़ में ढोलकल पहाड़ी के ऊपर स्थित गणेश मंदिर का वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि लाइव गणेश आरती. शेयर किए गए इस वीडियो पर 4 लाख से अधिक लाइक मिल चुके है, जबकि लाखों व्यूज हैं. कई लोगों इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद