Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: राम रहीम विदेशी बसंतियों संग मनाता था महबूबा नाइट्स !

सलाखें: राम रहीम विदेशी बसंतियों संग मनाता था महबूबा नाइट्स !

राम रहीम के बारे में अब तक आप कई सारे बाते सुन चुके होंगे लेकिन आज हम आपके सामने राम रहीम से जुड़ा बेहद सनसनीखेज़ खुलासा करने जा रहे हैं. खुलासा कि राम रहीम शोले फिल्म के गब्बर की तरह महबूबा-महबूबा नाइट्स का दीवाना था.

Ram Rahim, Gurmeet Ram Rahim, Asaram, Honeypreet, brahmachari vipassana, Jasmeet, Rapist Ram rahim, Ram Rahim Rape Case, Gurmeet Ram Rahim verdict, Dera Sacha Sauda, Ram Rahim sentence, Ram Rahim secret cave, hindi news, special coverage, salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2017 06:39:14 IST
नई दिल्ली: राम रहीम के बारे में अब तक आप कई सारे बाते सुन चुके होंगे लेकिन आज हम आपके सामने राम रहीम से जुड़ा बेहद सनसनीखेज़ खुलासा करने जा रहे हैं. खुलासा कि राम रहीम शोले फिल्म के गब्बर की तरह महबूबा-महबूबा नाइट्स का दीवाना था.
 
राम रहीन को अपने सामने थिरकती विदेशी लड़कियां बेहद पसंद थीं. इसीलिए वो अक्सर विदेशों से लड़कियों को उनका डांस और करतब देखने की लिए बुलाया करता था.  राम रहीम विदेशी लड़कियों का डांस देखकर झूम उठता था.
 
 
शायद ही कोई रंग हो जो इस महफिल में मौजूद ना हो. इस बीच रंग-बिरंगे अजीबो गरीब कपड़े पहने हाज़िर है राम रहीम. उसके हरी झंडी दिखाते ही इस महफिल में दो विदेशी हसीनाओं के थिरकने का सिलसिला शुरु हो जाता है.
 
पहले ड्रम बजाने वाली लड़कियां आती हैं और फिर उनके पीछे पीछे चली आती हैं वो लड़कियां जो अपने मदहोश कर देने वाले डांस से राम रहीम को रिझाने लगती हैं लेकिन जरा दिमाग़ पर ज़ोर देकर सोचिए क्या वाकई इस नौटंकी का धर्म से दूर-दूर तक कोई लेना देना है?
 
इसके बाद दो विदेशी डांसर्स एक रिंग के साथ मैदान में उतरती हैं. खास बात यह है कि ढोंगी बाबा की ही तरह कथित भक्त भी इस कथित सत्संग का मज़ा ले रहे हैं. 
 
 
आपने फिल्मों में ज़रूर ऐसे स्टंट करते कलाकारों को देखा होगा लेकिन विदेशी लड़कियों के ऐसे स्टंट और डांस देखने का राम रहीम पर जुनून था. वो विदेशी लड़कियों को थिरकता देख पागल हो उठता था. ये विदेशी लड़कियां राम रहीम की मेहमान होती थीं और अक्सर वो कई-कई रोज़ तक राम रहीम के रिजॉर्ट में ठहरा भी करती थीं.
 
इतना ही नहीं सूत्रों का दावा है कि राम रहीम ऐसी महफिलों का दीवाना था. कहा यह भी जाता है कि मंच के सामने महिलाओं की भीड़ से बाबा लड़की चुन लिया करता था. बाबा के आसपास मंडराने वाले खास साधक बाबा का नियत को समझने में देर नहीं लगाते थे.
 
 

Tags