Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीन को घेरने के लिए साउथ चाइन सी में भारत, अमेरिका और जापान की सेना करेंगी युद्धाभ्यास

चीन को घेरने के लिए साउथ चाइन सी में भारत, अमेरिका और जापान की सेना करेंगी युद्धाभ्यास

साउथ चाइना सी में छिड़ा घमासान जिसमें एक तरफ चीन है तो दूसरी ओर हैं भारत, अमेरिका और जापान. साउथ चाइना सी अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भर कर चीन की नींद उड़ा दी है. हिंद महासागर में भारत को भड़काने की कोशिश कर रहे चीन को अब साउथ चाइना सी में अमेरिका और जापान की दोहरी चुनौती मिल रही है.

India, US, Japan, Indian Ocean, China, Naval Drills, Chinese Government, Indian and Chinese Armies, Sikkim border, India-US drills, Narendra Modi, Xi Jinping, Brazil, Russia, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2017 16:17:17 IST
नई दिल्ली: साउथ चाइना सी में छिड़ा घमासान जिसमें एक तरफ चीन है तो दूसरी ओर हैं भारत, अमेरिका और जापान. साउथ चाइना सी अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भर कर चीन की नींद उड़ा दी है. हिंद महासागर में भारत को भड़काने की कोशिश कर रहे चीन को अब साउथ चाइना सी में अमेरिका और जापान की दोहरी चुनौती मिल रही है.
 
अमेरिका का बमवर्षक विमान B-1 लांसर्स है. जो मिनटों में दर्जनों टारगेट एक साथ तबाह कर सकता है. अफगानिस्तान में अमेरिका के इसी बमवर्षक विमान ने तालिबान के सैकड़ों ठिकाने मटियामेट कर दिए थे. आईएसआईएस के खिलाफ बमबार्डिंग में भी अमेरिका का ये लड़ाकू विमान जबर्दस्त कहर मचा चुका है.
 
 
अब यही अमेरिका का सूरमा समंदर में चीन के होश ठिकाने के लिए कमर कस चुका है. दुनिया को अपनी दादागीरी दिखाने वाले चीन को अब उसी के समुद्री सीमा में घेरने के लिए अमेरिका का बी-1 लांसर्स विमान दक्षिण चीन सागर में अपना साहस दिखा रहा है.
 
चीन को उसकी हैसियत बताने के लिए अमेरिका के दो लड़ाकू विमान दक्षिण चीन सागर में पहुंच गए हैं. इन दोनों विमानों ने साउथ चाइना सी के उसी हिस्से में उड़ान भरी जिसे चीन अपना हिस्सा बताकर हड़पने की साजिश कर रहा है. बी-1 लांसर्स विमानों ने जापान के साथ दक्षिण चीन सागर में कई घंटों तक सैनिक अभ्यास किया जिससे चीन में खलबली मच गई है.
 
ये पहला मौका है जब अमेरिका और जापान ने मिलकर कोई नाइट ड्रिल की है. इस अभ्यास में अमेरिका और जापान के लड़ाकू विमानों के साथ कई जंगी जहाज भी शामिल हुए. मकसद चीन को ये संदेश देना है कि अब समंदर में उसकी कोई साजिश नहीं चलने दी जाएगी. 
 
 
दरअसल चीन एक तरफ तो हिंद महासागर में भारत की समुद्री सीमा के पास अपने जंगी जहाज और पनडुब्बियां भेज रहा है और दूसरी ओर दक्षिण चीन सागर में अपनी मनमानी कर रहा है. चीन इस पूरे समुदी इलाके पर अपना अधिकार बताता है और धोखे से वहां कई नकली टापू भी बना लिए हैं. चीन के अवैध दखल से पूरे इलाके में तनाव बढ़ता जा रहा है.
 
नौबत यहां तक आ गई है कि जापान ने अपना सबसे बड़ा जंगी जहाज दक्षिण चीन सागर में भेज दिया है. अमेरिका के जंगी जहाज भी साउथ चाइना सी के आसपास तैनात हैं. उसके कई लड़ाकू विमान लगातार पूरे इलाके पर नजर बनाए हुए हैं. हाल ही में अमेरिका के बी-2 बमवर्षक विमानों ने भी विवादित चीन सागर के ऊपर उड़ान भरी थी जिसका चीन ने कड़ा विरोध किया था.
 
 
जो चीन कभी सिक्किम में भारत को भड़काने की कोशिश करता है तो कभी हिंद महासागर में अपनी हदें लांघता है. उसी चीन को जब दक्षिण चीन सागर में अमेरिका और जापान की चुनौती मिली तो अब वो दुनिया को आंखें दिखा रहा है. दरअसल चीन एक अरसे से हिंद महासागर में भारत के खिलाफ जासूसी करता आ रहा है. अब दो दिन बाद हिंद महासागर में भारत, अमेरिका और जापान का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास शुरू हो रहा है. जिससे चीन में खलबली मची है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags