Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिलावर का लव ट्राएंगल, गिरफ्तारी के बाद सामने आया हनीप्रीत के बीच की ये कैमिस्ट्री !

दिलावर का लव ट्राएंगल, गिरफ्तारी के बाद सामने आया हनीप्रीत के बीच की ये कैमिस्ट्री !

राम रहीम के रंगमहल से निकली कहानियों में एक कहानी और जुड़ गई. पुलिस की एसआईटी टीम ने सोनीपत से जिस राम रहीम के राइट हैंड दिलावर इंसा को गिरफ्तार किया है दरअसल उसके बारे में कहा जा रहा है कि उसके तार हनीप्रीत से जुड़े हुए थे

Dilawar Insa, Sonepat Police, Ram Rahim, special show, Honeypreet Insan, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Ram Rahim Rape Case, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2017 17:05:19 IST
नई दिल्ली: राम रहीम के रंगमहल से निकली कहानियों में एक कहानी और जुड़ गई. पुलिस की एसआईटी टीम ने सोनीपत से जिस राम रहीम के राइट हैंड दिलावर इंसा को गिरफ्तार किया है दरअसल उसके बारे में कहा जा रहा है कि उसके तार हनीप्रीत से जुड़े हुए थे. ये तार राम रहीम के जेल जाने से पहले भी जुड़े हुए थे और बाद में भी. दिलावर इंसा और हनीप्रीत के बीच एक कैमिस्ट्री थी.  
 
बीते 20 दिनों से हनीप्रीत गायब है. यही वजह है कि हनीप्रीत के बारे में तरह तरह की बाते सामने आ रही है.  नया आरोप लगा है हनीप्रीत और दिलावर इंसा के संबधों पर आरोप लगाए है राम रहीम के रिश्तेदार भूपिन्दर सिंह गोरा का कहना है कि हनीप्रीत और दिलावर एक दूसरे को पंसद करते थे.
 
 
दुनिया को 27 साल तक बाबा बनकर धोखा देता रहा राम रहीम लेकिन उसे पता नहीं था कि जिसके कदमों में उसने अपनी पूरी ताकत, पैसा और कायनात रख दी, वो बेवफा उसी की दी हुई सैंडिल से उसके ही दिल को कुचल कर किसी और की बांहों में चली जाएगी. राम रहीम के पूर्व सेवादार और रिश्तेदार रहे भूपिन्दर सिंह गोरा ने ये बड़ा खुलासा किया कि हनी के दिल में राम रहीम नहीं बल्कि कोई और बसता है.  
 
जी हां राम रहीम शायद ये सच बर्दाश्त नहीं कर पाए। लेकिन ये उतना ही सच है जितना कि राम रहीम का साध्वी रेप कांड में 20 साल के लिए जेल जाना। जिस हनीप्रीत के लिए राम रहीम जेल में भी तड़प रहा है, उस पत्थर दिल हनीप्रीत ने राम रहीम को ऐसे ठोकर मार दी , जैसे वो राह में पड़ा कोई पत्थर हो. राम रहीम सिर्फ और सिर्फ हनीप्रीत के लिए उसके ऊंचे-ऊंचे सपनों को हासिल करने की सीढ़ी थी. इस सीढी पर चढ़कर वो किसी और की बांहों में समा जाना चाहती थी. 
 
 
हनीप्रीत की जिंदगी में दिलवर इंसा राम रहीम के दस्तक देने से पहले से मौजूद था. हनी उसके प्यार में पागल थी, वो हनी के लिए दीवाना था. लेकिन हनी के लिए वो इकलौता ही पागल नहीं हुए जा रहा था. डेरा प्रमुख राम रहीम भी हनी की अदाओं पर लव चार्जर हुए जा रहा था. कहा जाता है कि हनीप्रीत ने राम रहीम की इस दीवानगी को जमकर कैश कराया. उसने दुनिया भर के  तमाम शौक अपने प्यार में गिरफ्तार राम रहीम से पूरे करवाए. हनीप्रीत को फिल्मों का जबरदस्त शौक था. उसके इस शौक के लिए बड़ी सीढी साबित हुआ राम रहीम.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags