Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विराट के डबल सेंचुरी पर सचिन ने उनके बल्ले पर किया ये कमेंट

विराट के डबल सेंचुरी पर सचिन ने उनके बल्ले पर किया ये कमेंट

बांग्लादेश के साथ मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है. जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. विराट की इस चौथी डबल सेंचुरी पर क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर कोहली की जमकर तारीफ की.

virat kohli, sachin tendulkar, bat, double hundred, Sachin comments, bat, Praise, Sports News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2017 04:17:45 IST
हैदराबाद: बांग्लादेश के साथ मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है. जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. विराट की इस चौथी डबल सेंचुरी पर क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर बड़े ही मजेदार अंदाज में तारीफ की और उनके बल्ले पर भी कमेंट किया.
 
सचिन ने तारीफ करते हुए कहा कि आपके बल्ले का मिडिल स्पॉट बताता है कि आप कितने बेहतरीन फॉर्म में हैं, आपको स्कोरबोर्ड देखने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. भगवान करे कि आपका बल्ला हमेशा ऐसे ही रहे.
 
 
आपको बता दें कि कोहली ने लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक बनाया है. इस रिकॉर्ड के साथ विराट ने तीन दोहरे शतक जमाने वाले ऑस्ट्रे्लिया के खिलाड़ी ड्रॉन बैटमैन और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली लगातार चार सीरीज में डबल सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है.
 
 
बांग्लादेश के साथ इस मैच में कोहली ने 246 गेंदों पर 24 चौकों के साथ 204 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा कोहली के नाम इस समय 42 शतक हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में 15 और इंटरनेशनल वनडे में कुल 27 शतक लगाए हैं.

Tags