Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • बाल-बाल बचे धोनी, होटल में लगी आग, खिलाड़ियों के किट बैग भी जले

बाल-बाल बचे धोनी, होटल में लगी आग, खिलाड़ियों के किट बैग भी जले

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी आज आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए हैं. दरअसल, दिल्ली के एक होटल में आग लग गई, जहां धोनी अपनी झारखंड टीम के साथ मौजूद थे. फिलहाल उन्हें और उनकी टीम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Mahendra Singh Dhoni, ms dhoni, Delhi, vijay hazare trophy, jharkhand cricket team, fire in Delhi hotel, Cricket News in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2017 04:21:56 IST
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी आज आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए हैं. दरअसल, दिल्ली के एक होटल में आग लग गई, जहां धोनी अपनी झारखंड टीम के साथ मौजूद थे. फिलहाल उन्हें और उनकी टीम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
 
 
खबर के अनुसार धोनी अपनी टीम के साथ यहां विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए आए हैं. वो अपनी टीम के साथ द्वारका के वेलकम होटल में ठहरी हुई थी उसी में आग लग गई. आग ज्यादा बढ़ने की वजह से धोनी की टीम के किट बैग भी जल गए हैं. 

 
 
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी शुक्रवार को झारखंड और बंगाल के बीच होना था. लेकिन टीम के खिलाड़ियों के किट बैग जल जाने और इस घटना के बाद इस मैच को शनिवार को शिफ्ट कर दिया गया है. खबर के अनुसार इस घटना में किसी की जान के नुकसान की कोई खबर नहीं है. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Tags