Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • धोनी के समर्थन में उतरा ये विदेशी खिलाड़ी, कहा- उन्हें किसी को कुछ साबित करने जरुरत नहीं

धोनी के समर्थन में उतरा ये विदेशी खिलाड़ी, कहा- उन्हें किसी को कुछ साबित करने जरुरत नहीं

खराब फार्म से जूझ रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आलोचकों के निशाने पर हैं. दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न भी अब इस लड़ाई में कूंद पड़े हैं.

IPL 2017, ipl 10, MS Dhoni, shane warne, tweet, support of Dhoni, Australia, dhoni, cricket news, india news, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2017 12:36:44 IST
नई दिल्ली: खराब फार्म से जूझ रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आलोचकों के निशाने पर हैं. दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न भी अब इस लड़ाई में कूंद पड़े हैं.
 
शेन वार्न ने आज एक अपने ट्वीट में धोनी का बचाव करते हुए कहा है कि उनको किसी को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है, उनकी एक क्लास है, वो सभी फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वो लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं. शेन वार्न ने यह ट्वीट उस सयम आया है जब धोनी अपने कैरियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं.
 
आपको बता दें कि धोनी आईपीएल सीजन 10 में राइजिंग पुणे सुरजाइंट्स की ओर से खेल रहे हैं. धोनी ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें करीब 15 के औसत से केवल 61 रन ही बना पाए हैं. मतलब धोनी का औसत पहले की अपेछा कुछ भी नहीं है.
 

GLvsRCB: दोनों ही टीमों में हार का कारण बन रहे ये स्टार खिलाड़ी

कभी मैच की अंतिम गेंद पर छक्के मारकर टीम को जीत दिलाने वाले धोनी आज एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में शेन वार्न का यह ट्वीट धोनी के लिए राहत से कम नहीं है. धोनी के खराब फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्वीट किए गए थे, खुद पुणे टीम के मालिक के भाई ने भी धोनी को लेकर ट्वीट किया था.
 
जिनका जवाब धोनी ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी साक्षी ने दिया था. साक्षी ने ट्वीट कर कहा था हर किसी के जिंदगी में एक खराब और एक अच्छा दौर आता है. धोनी भी अभी खराब दौर से गुजर रहे हैं. 

Tags