Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • कोच पद को लेकर शेन वार्न ने BCCI का उड़ाया मजाक, अब दी सफाई

कोच पद को लेकर शेन वार्न ने BCCI का उड़ाया मजाक, अब दी सफाई

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारतीय कोच पद के लिए कहा है कि बीसीसीआई उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगी.

Shane Warne, The Board Of Control For Cricket In India, BCCI, Anil Kumble, Head Coach, Tom Moody, sports news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2017 14:01:08 IST
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसके बाद टीम इंडिया के कोच पद के लिए कई नाम भी सामने आए हैं. इसी क्रम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारतीय कोच पद के लिए कहा है कि बीसीसीआई उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगी.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भारतीय टीम के कोच पद को लेकर कहा है कि वे काफी महंगे हैं. जिसके कारण बीसीसीआई उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली और उनके बीच अच्छी दोस्ती हो सकती है, लेकिन वो उनके लिए काफी महंगे रहेंगे.
 
हालांकि वार्न के इस बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. जिसके बाद उनको सफाई भी देनी पड़ी गई. ट्विटर पर सफाई देते हुए शेन वार्न ने कहा कि कोच पद के लिए उनका खर्च नहीं उठा सकने वाली बात सिर्फ मजाक थी. इसके अलावा मीडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह बेहद ही खराब पत्रकारिता है.
 
ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न दुनिया के उन गेंदबाजों में शुमार हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे मिलाकर 1000 से ज्यादा विकेट झटके हैं. वार्न ने 145 टेस्ट मैचों में 2.26 की इकॉनमी रेट से 708 और 194 वनडे मैचों में 4.25 की इकॉमनी से 293 विकेट अपने नाम किए हैं. 
 
 
बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले का टर्म चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा है. टीम इंडिया के कोच पद पर सफल रहे कुंबले का BCCI ने भी टर्म आगे नहीं बढ़ाया है. हालांकि, बोर्ड ने कोच पद के लिए कुंबले को अपनी दावेदारी के लिए जरूर सीधी एंट्री दे दी है. वहीं कोच पद के लिए आवेदन करने वालों में वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश जैसे नाम शामिल है.

Tags