Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • श्रीसंत को बड़ी राहत, केरल HC ने हटाया BCCI का लगाया आजीवन प्रतिबंध

श्रीसंत को बड़ी राहत, केरल HC ने हटाया BCCI का लगाया आजीवन प्रतिबंध

स्पॉट फिक्सिंग मामले में एस श्रीसंत को बड़ी राहत मिली है. सोमवार को केरल हाई कोर्ट ने बीसीसीआई की ओर से लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटाने का फैसला सुनाया है.

S Sreesanth, Kerala High Court, BCCI, life ban, spot fixing, Delhi police, Rajasthan Royals , Ajit Chadilia, Ankit Chavan, Kerala Cricket Association, Cricket, Sports News, Hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2017 11:17:11 IST

तिरुअनंतपुरम: स्पॉट फिक्सिंग मामले में एस श्रीसंत को बड़ी राहत मिली है. सोमवार को केरल हाई कोर्ट ने बीसीसीआई द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है. यह प्रतिबंध आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में लिप्त पाए जाने पर लगा था.

बता दें कि बीसीसीआई ने 2013 में आईपीएल-6 सीजन में स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने पर 16 मई 2013 को श्रीसंत व दो और खिलाड़ी अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को दिल्ली पुलिस ने 16 मई 2013 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद 10 जून 2013 को तीनो खिलाड़ियों को जमानत मिल गई थी.

ये भी पढ़ें- IPL स्पॉट फिक्सिंग: श्रीसंत के दोस्त ने SC से पूछा- 5 लाख के इन पुराने नोटों का क्या करूं

लेकिन बीसीसीआई ने उन पर प्रतिबंध जारी रखा. जिसके बाद श्रीसंत ने बीसीसीआई से उन पर लगे बैन हटाने की बात कही थी लेकिन बीसीसीआई की ओर से कोई रिप्लाई नहीं आया. कोई रास्ता नहीं बचने के बाद श्रीसंत ने केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और वहां अपना पक्ष रखा.

श्रीसंत ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में कोर्ट उनके पहले ही बरी कर चुका है उसके बाद भी बीसीसीआई उनको परेशान कर रही है. बीसीसीआई के बैन कारण मेरा क्रिकेट करियर खासा प्रभावित हुआ है. हाई कोर्ट से बैन हटाने के बाद श्रीसंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता केरल क्रिकेट टीम में शामिल होना होगा. क्योंकि अभी भी बिल्कुल फिट है और जल्दी ग्राउंड पर नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में वापसी को बेकरार श्रीसंत को फिर लगा बड़ा झटका

श्रींसत को हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने खुशी जताया है. एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विनोद कुमार ने कहा कि श्रीसंत हमारे प्लेयर हैं हम उनको सपोर्ट करते रहेंगे. इस पर हम जल्द की कुछ पॉजिटिव डिसिजन लेंगे. 

 

Tags