Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • जडेजा ने मचाया धमाल, ICC टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर वन

जडेजा ने मचाया धमाल, ICC टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर वन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में शिर्ष पर पहुंच गए हैं

Ravindra Jadeja, ICC Test all rounder ranking, First ICC Test all rounder ranking, Shakib Al-Hasan, worlds top all rounder, Cricket, R Ashwin, Sri Lanka, Test series, Sports News, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2017 15:29:19 IST
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में शिर्ष पर पहुंच गए हैं. रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के शकीब अल हसन को पछाड़ते हुए पहले पायदान पर पहुंचे हैं.
 
आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट आलराउंडर की ताजा रैंकिंग की बात करे तो जडेजा 438 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर जबकि 431 अंको के साथ बांग्लादेश के शकीब अल हसन दूसरे नंबर पर आ गए हैं. तीसर नंबर पर 418 प्वाइंट के साथ आर अश्विन तीसरे नंबर पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के मोइन अली 409 अंकों के साथ चौथे और इंग्लैंड के बेन सटोक्स 360 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं. 
 
 
बता दें कि रवीद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में जेडजा ने शानदार खेल दिखाया था. पहली पारी में जडेजा ने दो विकेट भी लिए थे और कुछ रन भी भी बनाए थे. जबकि मैच की दूसरी पारी में जडेजा ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी. 
 
जबकि गेंदबाजी में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे. मतलब जडेजा ने पूरी तरह से ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया. इसी पारी की बदौलत जडेजा ने आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहे. श्रीलंका के बीच खेले गए मैंच में भारत ने पारी और 53 रनों से मैच को जीत लिया. 

Tags