Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेटर श्रीसंत को केरल हाईकोर्ट से झटका, BCCI की अपील पर कोर्ट ने बहाल किया लाइफटाइम बैन

क्रिकेटर श्रीसंत को केरल हाईकोर्ट से झटका, BCCI की अपील पर कोर्ट ने बहाल किया लाइफटाइम बैन

पिछले काफी समय से मैच फिक्सिंग के आरोप में बीसीसीआई के द्वारा लाइफटाइम बैन झेल रहे क्रिकेटर एस. श्रीसंत को केरल हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. केरल हाईकोर्ट ने अपने नये फैसले में एस श्रीसंत पर से लाइफटाइम बैन को दोबारा बहाल कर दिया है. बता दें कि क्रिकेटर श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को केरल हाईकोर्ट ने हटा दिया था. मगर इसके बाद फिर से बीसीसीआई केरल हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देने के लिए कोर्ट में एक अपील दायर की थी. इसी अपील की सुनवाई पर केरल हाईकोर्ट ने दोबारा से विचार करते हुए श्रीसंत पर लगे लाइफटाइम बैन को बहाल करने का निर्देश जारी किया है.

s sreesanth, bcci, sreesanth ban, sreesanth spot fixing, BCCI, sreesanth ban lifted, S Sreesanth lifetime ban, kerala high court, sports
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2017 14:39:37 IST
नई दिल्ली. पिछले काफी समय से मैच फिक्सिंग के आरोप में बीसीसीआई के द्वारा लाइफटाइम बैन झेल रहे क्रिकेटर एस. श्रीसंत को केरल हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. केरल हाईकोर्ट ने अपने नये फैसले में एस श्रीसंत पर से लाइफटाइम बैन को दोबारा बहाल कर दिया है. बता दें कि क्रिकेटर श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को केरल हाईकोर्ट ने हटा दिया था. मगर इसके बाद फिर से बीसीसीआई केरल हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देने के लिए कोर्ट में एक अपील दायर की थी. इसी अपील की सुनवाई पर केरल हाईकोर्ट ने दोबारा से विचार करते हुए श्रीसंत पर लगे लाइफटाइम बैन को बहाल करने का निर्देश जारी किया है. 
 
केरल हाईकोर्ट की एक खंडपीठछ ने मंगलवार को कहा कि क्रिकेटर श्रीसंत पर बैन जारी रहेगा और श्रीसंत को बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी क्रिकेट गतिविधियों से दूर रहना होगा. बता दें कि बीसीसीआई की ओर से एस श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध है. ये प्रतिबंध साल 2013 में लगी थी. हालांकि, इसी साल 7 अगस्त को केरल हाईकोर्ट ने श्रीसंत की अपील पर सुनावाई करते हुए उनके पक्ष में फैसला सुनाया और उनके ऊपर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था. 
मगर इसके बाद बीसीसीआई की अपील पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने श्रीसंत को बड़ा झटका दिया है. हाईकोर्ट के पिछले आदेश के बाद से उम्मीद की जा रही थी कि श्रीसंत की टीम इंडिया में फिर से वापसी हो सकती हैं, मगर इस फैसले के बाद से ऐसा लगने लगा है कि श्रीसंत का अब टीम इंडिया में आना शायद ही संभव हो. 
 
ये भी पढ़ें-
 

Tags