Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • मिताली राज की लंबी छलांग, ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन

मिताली राज की लंबी छलांग, ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन

भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में लंबी छलांग लगाते हुए आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं. भारतीय कप्तान 753 अंकों के साथ इस समय वनडे में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज बन गईं हैं

Mithali Raj, ICC Women ODI rankings, ICC Women team rankings, Ellyse Perry, Amy Satterthwait
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2017 12:13:43 IST
दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में लंबी छलांग लगाते हुए आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं. भारतीय कप्तान 753 अंकों के साथ इस समय वनडे में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज बन गईं हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और न्यूजीलैंड की एमी सेटरथवेट ने भी वनडे रैंकिंग में छलांग लगाते हुए क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर आ गई हैं. पेरी के 725 प्वाइंट्स हैं तो सैटरथवेट के 720 अंक हैं. न्यूजीलैंड की एमी सेटरथवेट को एक पायदान का फायदा मिला है. इससे पहले वो चौथे स्थान पर थीं. ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग जो कि चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो चुकी हैं वो पहले रैंकिंग में पहले नंबर से गिरकर चैथे नंबर पर पहुंच गई हैं.
 
वहीं गेंजदबाजी की बात करे तो भारत की झूलन गोस्वामी 652 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका की मारियेन केप रैंकिंग में 656 अंक के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं. जबकि वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर 626 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं. अब बात महिला क्रिकेट टीम की रैंकिंग की करे तो भारत 116 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 129 रेटिंग के साथ टॉप पर बना हुआ है. इंग्लैंड की टीम 127 अंक के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड की टीम 118 अंक के सात तीसरे नंबर पर है. बता दें कि महिला विश्व कप से उप विजेता बनकर लौटी टीम इंडिया फिलहाल आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत साउथ अफ्रीक के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयारी में जुटी हुई है. 
 
वनडे रैंकिंग में टॉप 5 महिला बल्लेबाज
 
1. मिताली राज (भारत)- 753 रेटिंग अंक
 
2. एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)- 725 रेटिंग अंक
 
3. एमी सेटरथवेट (न्यूजीलैंड)- 720 रेटिंग अंक
 
4. मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 718 रेटिंग अंक
 
5. सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)- 703 रेटिंग अंक
 
 
टॉप 5 महिला वनडे टीम
 
1. ऑस्ट्रेलिया- 129 रेटिंग अंक
 
2. इंग्लैंड- 127 रेटिंग अंक
 
3. न्यूजीलैंड- 118 रेटिंग अंक
 
4. भारत- 116 रेटिंग अंक
 
5. वेस्टइंडीज- 103 रेटिंग अंक

ये भी पढ़ें- विराट कोहली पर बोले राहुल द्रविड़, बिना टैटू वाले खिलाड़ी भी मैच जिता सकते हैं

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम के साथ ‘जट जी’ स्टाइल में शेयर की फोटो

Tags