Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की करारी हार, न्यूजीलैंड ने 40 रनों से जीता मैच

India vs New Zealand 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की करारी हार, न्यूजीलैंड ने 40 रनों से जीता मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 क्रिकेट मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है

live cricket score online, live cricket online, India vs new zealand 2nd t20, live cricket streaming, ind vs nz 2nd t20, India vs new zealand, ind vs nz t20 live score, live cricket score, India vs new zealand live streaming
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 13:01:12 IST
राजकोट: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की करारी हार हुई है. न्यूजीलैंड के 196 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान  पर 156 रन ही बना सकी. टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 65 रनों की पारी खेली. वहीं मैच में महेंद्र सिंह धोनी की हार बचाने की हर कोशिश नाकाम रही. धोनी ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 49 रनों की पारी खेली. धोनी ने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके जड़े. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है. दूसरे टी20 मुकाबले मेें न्यूजीलैंड के 196 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरू में  शिखर धवन और रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लग गया है. दूसरे ओवर में शिखर धवन 1 रन के स्कोर पर बोल्ट का शिकार बने. जबकि उसी ओवर की अंतिम गेंद पर रोहित शर्मा भी 5 रन के स्कोर पर चलता बने. श्रेयर अय्यर और कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. ऐसे में 
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज राजकोट में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया है. न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन मुनरो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी20 करियर को दूसरा शतक जड़ा. मुनरो ने 58 गेंद में नावाद 109 रनों की पारी खेली. जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टॉम ब्रूस नाबाद 18 रन बनाए. गेंदबाजी पर नजर डाले तो भारतीय गेंदबाजी ने आज टीम को निराश किया है. शुरू से लेकर अंत तक न्यूजीलैंड की टीम पर भारतीय गेंदबाज दबाव बनाने में असफल साबित हुए हैं. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और युववेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए.
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. भारत ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को चलता किया. केन विलियमसन आज एक बार फिर टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 9 गेंद में 12 रन बना कर पवेलियन लौट गए. फिलहाल न्यूजीलैंड का स्कोर 18 ओवर में 178 रन हैं. क्रीज पर कोलिन मुनरो एक छोर पर डटे हुए जबकि दूसरे छोर पर टॉम ब्रूस बल्लेबाजी करने आए हैं.
 
भारत को 12वें ओवर की गेंदबाजी में पहली सफलता मिली है. 12 वें ओवर की पहली गेंद पर 105 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने मार्टिन गुप्टिल को 45 रन के स्कोर पर चलता किया. मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे. गुप्टिल ने अपनी पारी में 41 गेंद का सामना किया जिसमेें 3 चौके और 3 छक्के जड़े. गुप्टिल के आउट होने के बाद अब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी करने आए हैं.
 
– न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए बिन किसी नुकसान के 10 ओवर में 83 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 43 और कोलिन मुनरो 38 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजी की बात करे तो गेंदबाजों ने अभी तक निराश किया है. कप्तान विराट कोहली अब तक पांच गेंदबाजों ने गेंद डलवा चुके हैं लेकिन खाते में एक भी विकेट नहीं आया है.
 
– टॉस जीतकर बल्लेबीज करने उतरी न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 7 ओवर में 51 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने अच्छी शुरुआत दिलाई है. दूसरी ओर भारतीय टीम की गेंदबाजी अभी तक असर दायक साबित नहीं हुई है. कप्तान कोहली अब तक चार गेंदबाजों को अाजमा चुके हैं लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली है.
 
– दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूीजलैंड ने सधी शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान के 3 ओवर में 21 रन बना लिए हैं. फिलहाल मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला. भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में 5 रन आए. दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला. सिराज ने अपने पहले और टीम के दूसरे ओवर में 10 रन दिए. उसके बाद तीसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए थे जिसकी समाप्ति तक कीवियों ने 21 रन बना लिए हैं.
 
– भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 क्रिकेट मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों पर नजर डाले तो न्यूजलैंड की टीम में आज दो बड़े बदलाव हुए हैं. जिसमें बल्लेबाज टॉम लाथम की जगह ग्लेन फिलिप्स और टीम साउदी की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया. वहीं भारतीय टीम में केवल एक बदलाव हुआ है. आशीष नेहरा की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. फिलहाल तीन टी-20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं. ऐसे में आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है.
 
भारत जीतता है तो सीरीज पर कब्जा और न्यूजीलैंड की टीम जीतती है तो सीरीज में वापसी होगी. इससे पहले 1 नवंबर को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में पहला टी-20 मैच खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हरा दिया था. इस मैच में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेजी करते हुए टीम इंडिया के जीत की नीव रखी थी. दोनों के बीच 150 से अधिक रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी.
 
आज के मैच पर नजर डाले तो न्यूजीलैंड की अपेक्षा भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है. भारत ने जीस तरह से पहले टी-20 में बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में कीवियों को हार के लिए मजबूर कर दिया उससे दूससे टी-20 में भारत की स्थिति काफी मजबूत है. इस सीरीज में टीम में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज को पदार्पण का मौका मिल सकता है. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल एक बार फिर न्यूजीलैंड के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. 
 
मैच ऑफिसियल:
मैच रेफरी – क्रिस ब्रॉड
थर्ड अंपायर – नीतिन मेनन
ग्राउंड अंपायर – अनिल चौधरी, चेट्टीथोडी शम्सुद्दीन 
 
 
प्लेइंग इलेवन :
भारत : विराट कोहली ( कप्तान ), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.
 
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्रूस, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनेर, कोलिन डे ग्रांडहोम, एडम मिल्ने, ईश सोढी, ट्रेन बोल्ट. 
 

 

Tags