Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand, 3rd T20: विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, टी20 सीरीज पर कब्जा

India vs New Zealand, 3rd T20: विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, टी20 सीरीज पर कब्जा

आज खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8-8 ओवर के मैच में 68 रनों का लक्ष्य दिया था

India vs new zealand, Live Cricket Score, Online Live Cricket Score, :Live Cricket Score Updates, ind vs nz, live cricket streaming, ind vs nz t20 live score, live cricket, cricket score online, Iind vs nz t20 match today, India vs new zealand live streaming, भारत बनाम न्यूजीलैंड, क्रिकेट, लाइव क्रिकेट स्कोर, क्रिक्रेस स्कोर अपडेट
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2017 12:34:02 IST
तिरुवनंतपुरम: ​आज खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8-8 ओवर के मैच में 68 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहत खराब रही. भारत ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो को चलता किया. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला, लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे वे भी नहीं टिक पाए और कुलदीप यादव ने चलता किया. कप्तान केन विलियमनसन भी 8 रन के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डे ग्रैंडहोम ने एक छोर पर खड़े रहे और दूसरे छोर से विकेट जाता रहा. अंत में भारत ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मैच को अपनी ओर मोड़ लिया और 8-8 ओवर के इस मैच को 6 रन से जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया. 
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड को चौथा झटका लग गया है. ग्लेन फिलिप्स 11 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव का शिकार बने. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 18 बॉल में 32 रनों की जरूरत है. मैच में भारत की कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली है.
 
– भारत के 68 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआत में दो बड़े झटके लग गए हैं. टीम के 8 रन के स्कोर पर पहले मार्टिन गुप्टिल को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया जबकि उसके अगले ही ओवर में बुमराह ने कोलिन मुनरो को चलता किया.
 
– भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना सकी. भारत की ओर मनीष पांडे ने 17 रनों की पारी खेली. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रमश: 8 और 6 रन पर चलता बने. न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों का हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया. हालांकि बारिश के चलते ग्राउंड में नमी है ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए भी बल्लेबाजी उतनी आसान नहीं होगी.
 
– 8-8 ओवर के इस मैच में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 3 ओवर में 18 रन बना लिए हैं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीट टीम को शुरुआत में ही रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में दो बड़े झटके लग चुके हैं. टीम साउदी ने पहले शिखर धवन को चलता किया जबक उसके अगली गेंद पर रोहित शर्मा को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 
 
बारिश थमने के बाद अब जाकर मैच के लिए टॉस हुआ है. न्यूजींलैंड ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया है. बता दें कि बारिश की वजह से मैच के ओवर में भी कटौती की गई हैं. अब 8-8 ओवर का मैच की खेला जाएगा. 9.30 बजे मैंच शुरू हो जाएगा. बारिश रूकने के बाद अंपायरों ने पहले पिच का मुआयना किया और फिर टॉस कराने का फैसला लिया है. तीन टी-20 मैचों की सीरीज में अब तक खेले गए दो मैचों में दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबर की स्थिति में हैं. ऐसी स्थिति में जो भी टीम आज जीत हासिल करती हैं सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा. बता दें कि 29 साल बाद इस स्टेडियम में एक बार फिर क्रिकेट मैच खेला जाएगा, इससे पहले 1988 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया था. दोनों ही टीमों के लिए यह ग्राउंड पूरी तरह से नया होगा. मौसम विभागी की माने इस मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश होने की आशंका जाहिर की है. मैच का प्रसारण शाम सात बजे से होगा. मैच के लिए 40 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं.
 
इससे पहले राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 40 रनों से हरा दिया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी. इस मैच में भारत की शुरुआत बेहज निराशा जनक रही. टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे. ऐसे में भारत को आज का मैच जीतना है तो रोहित शर्मा और शिखर धवन को अच्छी शुरुआत करनी होगी.
 
मैच ऑफिसियल: 
अंपायर – अनिल चौधरी, नितिन मेनन
थर्ड अंपायर – नंदन
मैच रेफरी – क्रिस बोर्ड
 
दोनों संभावित टीमें: 
 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या,  कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल,  भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.
 
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मिशेल सेंटनर, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, ईश सोढ़ी, टिम साउथी,  ट्रैंट बाउल्ट,  कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), हैनरी निकोल्स. 
 

 

Tags