Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND VS AUS : पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई टीम, आईसीसी के सामने रखी बात

IND VS AUS : पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई टीम, आईसीसी के सामने रखी बात

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाना है. भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की ओर देखेगी तो वहीं पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले मैच में मिली हार से उबरकर सीरीज में वापसी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2023 22:45:01 IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाना है. भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की ओर देखेगी तो वहीं पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले मैच में मिली हार से उबरकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. नागपुर के मैदान पर खेले गये पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 123 रन के अंतर से हराकर शर्मसार कर दिया.

नागपुर टेस्ट मैच के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी टीम की स्पिनरों के खिलाफ कमजोरी खुलकर सामने आ गई है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे सबक लेने के लिए नागपुर की पिच पर दिल्ली जाने से पहले अभ्यास करने का प्लान बनाया लेकिन स्थानीय क्यूरेटर्स ने पिच पर पानी छोड़कर उनके इस प्लान पर पानी फेर दिया.

भड़के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

क्यूरेटर्स की इस गलती को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान हीली काफी गुस्सा हो गये हैं और उन्होंने इस पूरे मामले को शर्मसार बताते हुए ICC को दखल करने की मांग की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस बात का खुलासा करते हुए साफ किया कि नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र से कुछ घंटे पहले टीम को पता चला कि क्यूरेटर्स ने एक दिन पहले ही पिच पर पानी भर दिया था. जिसके चलते वो उस मैदान पर अभ्यास नहीं कर पाए. मीडिया से साथ बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने अपना गुस्सा जताया और इसे शर्मनाक करार दिया.

इयान हीली ने कहा कि यह वाकई में काफी शर्मनाक है, नागपुर की विकेट पर हमारे अभ्यास करने के प्लान पर जानकर पानी फेरा गया. यह अच्छी बात नहीं है और क्रिकेट के लिए तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. ICC को यहां पर आगे आना चाहिये. जब उस मैदान पर अभ्यास करने के लिये मंजूरी ले ली गई थी तो वहां पर पानी भरना लापरवाही दर्शाती है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद