Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ashes 2017: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बड़ा हादसा, कार ने 16 लोगों को रौंदा

Ashes 2017: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बड़ा हादसा, कार ने 16 लोगों को रौंदा

गुरुवार शाम मेलबर्न में फ्लिंडर्स स्ट्रीट स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार एसयूवी कार एक व्यस्त चौराहे पर राहगीरों को रौंद दिया. इस घटना में एक भारतीय समेत 19 लोगों के जख्मी होने की खबर है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच जारी है, जिसका मैच 26 दिंसबर को एमसीजी में खेला जाएगा.

Ashes 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2017 10:04:42 IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के दौरान 26 दिसंबर से एमसीजी में खेले जाने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले एक बड़ा कार हादसा हुआ है. गुरुवार शाम मेलबर्न में फ्लिंडर्स स्ट्रीट स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार suv कार ने एक व्यस्त चौराहे पर राहगीरों को रौंद दिया. इस घटना में एक भारतीय नागरिक समेत 19 लोगों के जख्मी होने की खबर है. इलाज के लिए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं. यह हादसा स्थानीय समयनुसार शाम 4:45 बजे हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सुरक्षित हैं. 

इस हादसे में एक चार साल के मासूम के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है. उसकी हालात नाजुक बनी हुई है. विक्टोरिया पुलिस ने मुताबिक शहर के एक व्यस्त इलाके फ्लिंडर्स स्ट्रीट पर एक कार कई पैदल चलने वाले लोगों पर अचानक चढ़ गई.

विक्टोरिया की पुलिस ने हालांकि कहा  है कि यह आतंकी हमला था या नहीं वह उसकी जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन से टक्कर के बाद लोग हवा में उछल गए. पुलिस का कहना है कि इस घटना सोचसमझकर अंजाम दिया गया है.

एक-दो बार नहीं, अब तक 24 बार आखिरी गेंद पर छक्‍का जड़ चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी

केएल राहुल बोले, महेंद्र सिंह धोनी का ये शॉट मेरी जान ले लेगा

https://youtu.be/0elT38d8BhI

Tags