कटक: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब शॉट लगाते हैं तो फील्डिंग कर रही विपक्षी टीम के लिए उस गेंद को रोकना मुश्किल पड़ जाता है. लेकिन इस बार धोनी के शॉट ने उनके साथी खिलाड़ी केएल राहुल के लिए मुश्किल खड़ी हो गई. भारत और श्रीलंका के बीच कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय पारी में अकिला धनंजय की गेंद पर 14वें ओवर में महेंद्र धोनी ने आगे बढ़कर ऐसा शॉट लगाया कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े केएल राहुल बाल-बाल बच गए. धोनी के शॉट लगाने के बाद गेंद को अपनी तरफ तेजी से आते देखकर राहुल उछले और इसी प्रयास में उन्होंने खुद को तो गेंद से बचा लिया, लेकिन वे अपना संतुलन नहीं बनाए पाए और गिर पड़े. हालांकि गिरने के कारण उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. मैच के बाद केएल राहुल ने बताया कि वह उस दौरान काफी डर गए थे. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा था कि ये शॉट मेरी जान ले लेगा.
टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद कटक में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 93 रन से मात दी. श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की, जिन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर डेथ ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को नंबर चार के स्थान पर भेजने का निर्णय टीम प्रबंधन का था और उन्होंने साबित कर दिया की वह इस क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आदर्श बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा कि धोनी ने टीम इंडिया को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए कई मैच जिताए हैं. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि धोनी ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए वाकई में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से धोनी मैच को खत्म करते आए हैं.
MS Dhoni's bullet that got Rahul, almost! https://t.co/0a9AbTdkuL
— Kiran Kumar (@KiranKumar_2401) December 21, 2017
बता दें इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया था. पहाड़ जैसे रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 16 ओवर में महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए. युजवेंद्र चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के दिल्ली रिसेप्शन के अंदर की Exclusive फोटो
युजवेंद्र चहल के नाम हुआ टी-20 में ये रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले गेंदबाज
https://youtu.be/Bx1–qr3ZEc