Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • 2 जून को चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी के सम्मान में होगा आयोजन, तमिलनाडु के सीएम हो सकते हैं शामिल

2 जून को चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी के सम्मान में होगा आयोजन, तमिलनाडु के सीएम हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. सोमवार रात अहमदाबाद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दी. बता दें कि फाइनल मुकाबले से पहले धोनी के संन्यास को लेकर […]

चेन्नई 5वीं बार बना चैंपियन
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2023 19:09:25 IST

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. सोमवार रात अहमदाबाद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दी. बता दें कि फाइनल मुकाबले से पहले धोनी के संन्यास को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही थीं. हालांकि, सीएसके के चैंपियन बनने के बाद धोनी ने खुद ही संन्यास से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने संन्यास की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे फिलहाल रिटायर नहीं हो रहे हैं.

2 जून को हो सकता है सम्मान समारोह

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का 5वीं बार खिताब जीता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2 जून को चेन्नई सुपर किंग्स और कप्तान धोनी का सम्मान किया जा सकता है. इस सम्मान समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हो सकते है. लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का पहला खिताब 2010 में जीता था.

चेन्नई पांचवी बार बनी चैंपियन

गौरतलब है कि, चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात देकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. इस सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार (29 मई) को खेला गया. पहले फाइनल 28 मई को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया. हालांकि, सोमवार को भी बारिश ने मैच में खलल डाला. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे, इसके जवाब में सीएसके ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 विकेट रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया.