Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • WTC FINAL : इंग्लैंड में होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की जंग, 7 जून से शुरू होगा फाइनल

WTC FINAL : इंग्लैंड में होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की जंग, 7 जून से शुरू होगा फाइनल

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से शुरू होगा. फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. पहला विश्व चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. पहला फाइनल न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. फाइनल की रेस में श्रीलंका भी था […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2023 22:54:16 IST

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से शुरू होगा. फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. पहला विश्व चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. पहला फाइनल न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. फाइनल की रेस में श्रीलंका भी था लेकिन न्यूजीलैंड से हारने के बाद फाइनल की रेस से बाहर हो गई. टेस्ट मैच 5 दिन का होता है लेकिन मौसम को देखते हुए फाइनल के लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है.

चौथा टेस्ट मैच ड्रा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी भारत ने 2-1 जीत ली है. पांचवे दिन भारत के गेंदबाज सिर्फ 2 विकेट ले सके. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए

कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया. उनका ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने सही साबित किया और पहली पारी में 480 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 21 चौके की मदद से 180 रन बनाए. कल की अपनी पारी को कैमरून ग्रीन ने आगे बढ़ाते हुए शानदार 114 रन की पारी खेली. कप्तान स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी शानदार बल्लेबाजी की. नाथन लायन ने 34 और मर्फी ने 41 रन की पारी खेली.

पहली पारी में भारत ने बनाए 571 रन

भारत ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन के शाम से खेलना शुरू किया था और आज चौथे दिन के शाम तक खेली. पहली पारी में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 571 रन बनाए. भारत की तरफ से 2 बल्लेबाजों ने शानदार शतक बनाया. शुभमन गिल 12 चौके और एक छक्के की मदद से 128 रन की पारी खेली. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 3 साल बाद टेस्ट मैच में शतक जमाया. विराट कोहली ने 15 चौके की मदद से 186 रन की पारी खेली. ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 79 रन की पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने भी 44 रन का योगदना दिया.

लायन और मर्फी को मिली सफलता

अहमदाबद पिच पर बॉलरों को मदद नहीं मिल रही है. स्पिनर नाथन लायन को 3 विकेट मिला वहीं मर्फी को भी 3 विकेट मिला. तेज गेंदबाज स्टार्क को एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा.

पांचवे दिन गिरा 2 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने 90 रन का पारी खेली. वहीं लाबुशेन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 63 और 10 रन बनाकर नाबाद रहे.