Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: सौरव गांगुली ने कप्तान कोहली को सेंचुरियन में इतिहास रचने पर ऐसे दी बधाई

IND vs SA: सौरव गांगुली ने कप्तान कोहली को सेंचुरियन में इतिहास रचने पर ऐसे दी बधाई

Saurav ganguli  नई दिल्ली. Saurav ganguli टीम इंडिया ने गुरुवार को सेंचुरियन में सॉउथफ्रिका को मैच में 113 रनो से मात दी थी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने मैच में 1-0 से बढ़त बना ली है. इससे पहले कोई भी एशिया टीम साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर मात नहीं दे सकी है. […]

Saurav ganguli 
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2021 17:24:11 IST

Saurav ganguli 

नई दिल्ली. Saurav ganguli टीम इंडिया ने गुरुवार को सेंचुरियन में सॉउथफ्रिका को मैच में 113 रनो से मात दी थी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने मैच में 1-0 से बढ़त बना ली है. इससे पहले कोई भी एशिया टीम साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर मात नहीं दे सकी है. भारतीय टीम ने यह कारनामा कर सेंचुरियन में इतिहास रच दिया है. भारत के इस जीत का जश्न पूरा देश मना रहा हैं। इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को ट्वीट कर बधाई दी और बताया कि वे इस जीत से बिलकुल भी हैरान नहीं है.

BCCI अध्यक्ष ने किया ट्वीट

सौरव गांगुली ने टीम की जीत के बाद कहा कि वे इस जीत से बिलकुल भी हैरान नहीं है. साउथ अफ्रीका को इस सीरीज को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और अपनी खाल से खेलना होगा (जी-जान लगाकर) .बता दें इस सीरीज के शुरू होने से पहले विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच बयानबाजी जारी थी. लेकिन इस जीत के बाद सौरव गांगुली के ट्वीट से ऐसा लगता है कि अब इस विवाद को पूर्णविराम लग चुका है. सीरीज के पहले भी BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में इतिहास रचकर लौटेगी। विराट कोहली ने इस जीत से साबित किया है कि वे एक बेहतर और अच्छे इंसान है.

यह भी पढ़ें 

Pawan Singh New Song: पवन सिंह का नया गाना ‘एहि खातिर आरा अईले’ जमकर हो रहा वायरल

Weather North India Cold Wave बफीर्ली हवाओं ने बढ़ाई कंपकपी, तीन जनवरी तक शीतलहर