नई दिल्ली. Saurav ganguli टीम इंडिया ने गुरुवार को सेंचुरियन में सॉउथफ्रिका को मैच में 113 रनो से मात दी थी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने मैच में 1-0 से बढ़त बना ली है. इससे पहले कोई भी एशिया टीम साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर मात नहीं दे सकी है. भारतीय टीम ने यह कारनामा कर सेंचुरियन में इतिहास रच दिया है. भारत के इस जीत का जश्न पूरा देश मना रहा हैं। इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को ट्वीट कर बधाई दी और बताया कि वे इस जीत से बिलकुल भी हैरान नहीं है.
सौरव गांगुली ने टीम की जीत के बाद कहा कि वे इस जीत से बिलकुल भी हैरान नहीं है. साउथ अफ्रीका को इस सीरीज को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और अपनी खाल से खेलना होगा (जी-जान लगाकर) .बता दें इस सीरीज के शुरू होने से पहले विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच बयानबाजी जारी थी. लेकिन इस जीत के बाद सौरव गांगुली के ट्वीट से ऐसा लगता है कि अब इस विवाद को पूर्णविराम लग चुका है. सीरीज के पहले भी BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में इतिहास रचकर लौटेगी। विराट कोहली ने इस जीत से साबित किया है कि वे एक बेहतर और अच्छे इंसान है.