Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND VS AUS : तीन साल का सूखा खत्म कर पाएंगे कोहली

IND VS AUS : तीन साल का सूखा खत्म कर पाएंगे कोहली

नई दिल्ली : पूर्व कप्तान विराट कोहली करीब 3 साल तक आउट ऑफ फॉर्म में रहने के बाद 2022 के आखिरी महीनों में अच्छी वापसी की. टी-20 इंटरनेशनल में कोहली ने करियर का पहला शतक लगाया, वहीं वनडे में भी शतकों का सूखा खत्म किया. ऐसे में अब सवाल उठता है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2023 19:53:36 IST

नई दिल्ली : पूर्व कप्तान विराट कोहली करीब 3 साल तक आउट ऑफ फॉर्म में रहने के बाद 2022 के आखिरी महीनों में अच्छी वापसी की. टी-20 इंटरनेशनल में कोहली ने करियर का पहला शतक लगाया, वहीं वनडे में भी शतकों का सूखा खत्म किया.

ऐसे में अब सवाल उठता है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी शतक का सूखा खत्म करेंगे. इसका जवाब तो सीरीज शुरू होने का बाद ही मिल पाएगा.

1172 दिन का सूखा होगा खत्म ?

विराट कोहली ने अपना अखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाए कोहली को 1172 दिन हो गए है. तब से कोहली ने 20 टेस्ट मैच खेल लिए है. कोहली ने इन 20 टेस्ट मैच में 6 अर्धशतक लगाए है लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाए है. इन 20 टेस्ट मैच में कोहली का औसत 26.20 ही है. कोहली ने 20 टेस्ट मैच में 917 रन बनाए है.

2017 में फेल रहे थे कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड तो शानदार है. लेकिन भारत में कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खामोश रहा है. जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 2017 में भारत दौरे पर आई थी तो कोहली 3 मैचों में केवल 46 रन बना सके थे. इस सीरीज में कोहली का औसत केवल 9.20 का ही रहा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2013 में भारत का दौरा किया था, उस सीरीज में भी कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे. कोहली ने 4 मैचों में 217 रन बनाए थे जिसमें 1 शतक भी शामिल है. भारत में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 1 शतक लगाया है.

ओवरऑल कोहली ऑस्ट्रेलिया पर भारी

विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में भले ही न चला हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कोहली के बल्ले ने खूब रन बरसाए है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 7 शतक लगाए है जिसमें 6 शतक ऑस्ट्रेलिया में ही लगाए है. इन ही कारणों से उनका ओवरऑल रिकार्ड अच्छा है. अहर हम ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करे तो कोहली ने 20 टेस्ट मैच में 48.05 की औसत में कुल 1682 रन बनाए है जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद