Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL : मुंबई इंडियंस को लगा झटका, बुमराह आईपीएल से बाहर

IPL : मुंबई इंडियंस को लगा झटका, बुमराह आईपीएल से बाहर

नई दिल्ली : IPL 2023 का 16वां सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है. आईपीएल की तैयारियों में सभी टीमें लग गई है. मुंबई इंडियस को आईपीएल शरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए है. लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए एक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2023 16:27:58 IST

नई दिल्ली : IPL 2023 का 16वां सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है. आईपीएल की तैयारियों में सभी टीमें लग गई है. मुंबई इंडियस को आईपीएल शरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए है. लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छी खबर है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के लिए पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

चोट से परेशान है बुमराह

आपको बता दें कि बुमराह मुंबई इंडियंस के स्ट्राइक बॉलर थे. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा काफी परेशान थे लेकिन जोफ्रा आर्चर के आ जाने के बाद उनकी कुछ परेशानी कम हो गई है. आर्चर अपने करियर में पूरे टी-20 यानी आईपीएल सहित 141 विकेट लिए है. 2022 में मुंबई ने जोफ्री आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. चोट की वजह से आर्चर 15वां सीजन नहीं खेल पाए थे. लंबे समय तक चोट से जूझने वाले जोफ्रा आर्चर ने इस साल दक्षिण अफ्रीका टी-20 के जरिए वापसी किया है.

मुंबई की कप्तान बनी हरमनप्रीत कौर

मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमयर लीग के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम का कप्तान बनाया है.भारतीय महिला टीम कि कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास काफी अनुभव है. वे भारत के लिए 3 टेस्ट, 124 एकदिवसीय मैच और 150 से अधिक टी-20 मैच खेल चुकी है. मुंबई इंडियंस की टीम में हरमन के अलावा इंग्लैंड की नताली सीवर और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर भी है. मुंबई इंडियंस ने अनुभव को वरीयता देते हुए उनको ये जिम्मेदार सौंपी है. हरमनप्रीत कौर ने 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था और मार्च 2009 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. मुंबई इंडियस ने हरमनप्रीत कौर 1.8 करोड़ में खरीदा है. इनको अजुर्न अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

नीता अंबानी ने हरमन की तारीफ की

मुंबई इंडियस की मालकिन और मुकेश अंबानी की नीता अंबानी ने हरमनप्रीत कौर के नियुक्ति की घोषणा की. नीता अंबानी ने कहा कि हम मुंबई इंडियंस की पहली भारतीय महिला टीम की कप्तान के रुप में हरमनप्रीत कौर को पाकर काफी खुश है. मुझे पूरा यकीन है कि हरमनप्रीत कौर कोच चार्लोट एडवर्ड्स और भारतीय टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस को पहला खिताब दिलाएगी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद