नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा गुरुवार को भारतीय ओलंपिक संघ के (IOA) अध्यक्ष बन गए हैं. गुरुवार को IOA की सालाना आम सभा में हुई वोटो की गिनती में 60 वर्षीय बत्रा को 142 वोट मिले. वहीं उनके सामने खड़े अनिल खन्ना को केवल 13 वोट ही प्राप्त हुए. इसके साथ ही खन्ना चार साल के लिए भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बन गए हैं. वहीं दूसरी तरफ आर. के. आनंद सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बने. आर. के.आनंद को 96 जबकि गहलोत को 35 वोट मिले. राजीव मेहता दूसरे कार्यकाल के लिए महासचिव चुने गए हैं. वह इस पद पर अकेले खड़े थे. इसके साथ आनंदेश्वर पांडे कोषाध्यक्ष चुने गए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राकेश गुप्ता को पराजित किया. आनंदेश्वर को 113 वोट मिले. तारीख निकल जाने के बाद नाम वापस लेने वाले राकेश गुप्ता को 37 वोट मिले. वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर आर.के .आनंद ने जेएस गहलोत को हराया. आनंद को 96 और गहलोत को 35 ही वोट मिले.
जीतने के बाद बत्रा ने कहा कि वह सरकार के सामने 2032 ओलंपिक के साथ ही 2030 एशियन गेम्स और 2026 कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखेंगे. IOA के अध्यक्ष चुने जाने के बाद बत्रा ने कहा कि मुझे अभी भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष का पदभार संभालना है, लेकिन जब मैं बन जाऊंगा तो सरकार के सामने ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का प्रस्ताव रखूंगा. हमें बड़ा सोचना चाहिए लेकिन इन 3 बड़े आयोजन की मेजबानी सरकार पर ही निर्भर है, जो पैसा उपलब्ध कराती है.
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ एक अच्छे वातावरण में सरकार के साथ कार्य करेगी. हम सरकार के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. जहां तक अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का सवाल है तो हम इस पर भी सोच रहे हैं. हमें पाकिस्तान के साथ खेलना पड़ेगा, लेकिन मुझे लगता है कि द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान के साथ खेलना संभव नहीं है.
India vs Sri Lanka 3rd ODI: श्रीलंका के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए विशाखापट्टनम पहुंची टीम इंडिया
Birthday Special: जब पूरी दुनिया मांग रही थी Yuvraj Singh के लिए जिंदगी की दुआएं और;
https://youtu.be/RJ6H3qh8XQo
https://youtu.be/bm_T5Tlbpec