Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • WPL 2023 : स्मृति मंधाना कप्तानी में फेल, बैंगलोर ने लगातार गंवाया तीसरा मैच

WPL 2023 : स्मृति मंधाना कप्तानी में फेल, बैंगलोर ने लगातार गंवाया तीसरा मैच

मुंबई : विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. पहले मैच में गुजरात जाएंट्स टीम की कप्तान बेथ मूनी चोटिल हो गई थी उनकी जगह टीम कि कप्तानी स्नेह राणा कर रही हैं और टीम का उप कप्तान एश्ले गार्डनर को बनाया गया है. बेथ मूनी की जगह […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2023 17:18:01 IST

मुंबई : विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. पहले मैच में गुजरात जाएंट्स टीम की कप्तान बेथ मूनी चोटिल हो गई थी उनकी जगह टीम कि कप्तानी स्नेह राणा कर रही हैं और टीम का उप कप्तान एश्ले गार्डनर को बनाया गया है. बेथ मूनी की जगह टीम में दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट को टीम में शामिल किया गया है.

गुजरात ने बैंगलोर को हराया

विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात की शरूआत अच्छी नहीं रहीं पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 143 से हरा दिया था. बुधवार को गुजरात ने बैंगलोर को 11 रनों से हराकर विमेंस प्रीमियर लीग में पहली जीत दर्ज की. दूसरा मैच गुजरात जाएंट्स को दिल्ली ने हराया था.

हरलीन ने खेली शानदार पारी

गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले करने का फैसला किया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाया. गुजरात की तरफ से हरलीन देवल ने 45 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली. सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले ने 232.14 की स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 65 रन बनाए.

बैंगलोर की बॉलिंग बहुत साधारण रही कोई भी गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. रेणुका सिंह ने 36 रन खर्च कर के 1 विकेट लिया. वहीं पाटिल ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके. ऑल राउंडर नाइट ने 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए.

सोफी डिवाइन ने खेली शानदार पारी

बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना कुछ खास नहीं कर पाई और सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गई. उनका साथ देने आयी सोफी डिवाइन ने शानदार पारी खेलते हुए 45 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन बनाए. ऐलिसा पेरी ने 25 गेंद पर 5 चौके की मदद से 32 रन बनाए. हीथर नाइन ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंद पर 30 रन बनाए.

एशले गार्डनर ने झटके 3 विकेट

गुजरात की गेंदबाज एशले गार्डनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं एनाबेल सदरलैंड महंगी साबित हुई. इन्होंने 56 रन खर्च कर के 2 बल्लेबाजों को आउट किया.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद