Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • WTC FINAL : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल हो सकता है रद्द ?

WTC FINAL : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल हो सकता है रद्द ?

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे है. भारत फाइनल में दूसरी बार पहुंची है वहीं भारत को पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा […]

फाइनल हो सकता है रद्द
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2023 19:16:46 IST

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे है. भारत फाइनल में दूसरी बार पहुंची है वहीं भारत को पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारत जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

बारिश होने की संभावना

फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा. इसी बीच मौसम की बात की जाए तो 8 और 9 जून को बारिश होने की संभावना है. इन दोनों दिनों 60 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे 12 जून को रखा गया है. अगर मौसम में परिवर्तन होता है और बारिश होती है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी बारिश ने बाधा डाला थी. इस मैच का नतीजा भी रिजर्व डे के दिन आया था. मैच सिर्फ 4 दिन खेला गया था. न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

ईशान किशन चोटिल

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन नेट्स पर बल्लेबाजी करने के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई. चोट लगने के कुछ देर बाद किशन बल्लेबाजी करने के लिए नेट्स पर आए लेकिन ज्यादा देर तक अभ्यास नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फाइनल में खेलना मुश्किल हैं. भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.