Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bihar : 2 महीनों बाद बिहार में दौड़ेगी तीन वंदे भारत ट्रेन, जानें रुट

Bihar : 2 महीनों बाद बिहार में दौड़ेगी तीन वंदे भारत ट्रेन, जानें रुट

पटना: इस साल बिहार को तीन नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. इसकी शुरुआत दो महीने बाद इसी साल अप्रैल महीने से होने जा रही है. इस साल के केंद्रीय बजट में इस बात का ज़िक्र किया गया है. दरअसल हावड़ा और पटना से रांची रुट पर ये हाई स्पीड वंदे भारत […]

(Vande Bharat Express)
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2023 14:22:02 IST

पटना: इस साल बिहार को तीन नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. इसकी शुरुआत दो महीने बाद इसी साल अप्रैल महीने से होने जा रही है. इस साल के केंद्रीय बजट में इस बात का ज़िक्र किया गया है. दरअसल हावड़ा और पटना से रांची रुट पर ये हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी. आइए जानते हैं क्या होगा इस साल बिहार में आने वाले वंदे भारत ट्रेनों का रुट.

जान लीजिए रुट

इस घोषणा के अनुसार वाराणसी से हावड़ा के बीच एक वंदे भारत ट्रेन चलाई जानी है. यह ट्रेन बिहार के गया से होकर गुज़रेगी. वंदे भारत ट्रेन के द्वारा बिहार की राजधानी को पश्चिम बंगाल की राजधानी के साथ जोड़ने की भी योजना बनाई गई है. इसके अलावा इस हाई स्पीड ट्रेन के जरिए पटना से झारखंड को भी जोड़ा जाएगा. ऐसे में इस सफर में पूरे 4 घंटे में आप पटना से रांची पहुँच सकते हैं. फिलहाल इस दूरी को तय करने में आपको पौने आठ घंटे का समय लगेगा.

अप्रैल में शुरू होने की संभावना

इसके अलावा यूपी के वाराणसी और हावड़ा के बीच भी एक नेटवर्क तैयार किया जाएगा. इससे आसपास के लोगों को वाराणसी से होकर पश्चिम बंगाल जाने में बहुत सहूलियत होगी. जानकारी के अनुसार ये तीनों वंदे भारत ट्रेनें दो महीने बाद ही अप्रैल महीने से शुरू की जा सकती हैं.

रेलवे लाइन में होगा सुधार

बता दें, बिहार के लिए इस बार केंद्रीय बजट में नई रेल लाइनें बिछाने का भी प्रस्ताव दिया गया है. 17 रूटों का दोहरीकरण भी होने की बात कही जा रही है. उपभोक्ता सुविधाओं पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में 630 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बना रही है. बता दें, अररिया-गलगलिया नई लाइन के लिए बिहार सरकार को केंद्रीय बजट से 700 करोड़ मिले हैं।

150 करोड़ की राशि

इसके लावा केंद्र सरकार की बजट योजना के तहत पूर्व-मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के 15 सहित 87 स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। कुछ स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। जिसमें जमुई्, लखीसराय, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, राजगीर, तारेगना, जहानाबाद, बिहिया, डुमरांव, रघुनाथपुर, चौसा, दिलदारनगर, पटना व दानापुर स्टेशनों का नाम शामिल है. इन विकास योजनाओं के लिए केंद्र ने राज्य सरकार को 150 करोड़ की राशि दी है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद