Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • क्रेजी सुमित ने अपनी मां का भी बनाया था प्रैंक वीडियो…

क्रेजी सुमित ने अपनी मां का भी बनाया था प्रैंक वीडियो…

दिल्ली के सीरियल किसर क्रेजी सुमित को लेकर ऐसा खुलासा सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. खबर है कि सुमित ने कुछ महीने पहले अपनी मां का भी अक प्रैंक वीडियो बनाया था. इस बात का खुलासा खुद सुमित ने किया है.

sumit, crazy sumit, prank video, mother video, satyajeet kadiyan, new delhi, youtube, Serial Kisser, Kiss, state news in hindi, delhi news
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2017 04:36:47 IST
नई दिल्ली. दिल्ली के सीरियल किसर क्रेजी सुमित को लेकर ऐसा खुलासा सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. खबर है कि सुमित ने कुछ महीने पहले अपनी मां का भी अक प्रैंक वीडियो बनाया था. इस बात का खुलासा खुद सुमित ने किया है. 
 
 
दरअसल, शनिवार को पुलिस ने जब इस मामले में सुमित और उसके दोस्त सत्यजीत से पूछताछ की है.  पूछताछ के दौरान सुमित ने बताया कि उसने कुछ महीनें पहले अपनी मां का भी प्रैंक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में सुमित नशे में होने का नाटक करते हुए अपनी मां को यह बताता है कि उसकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हो गई है. इस बात उसकी मां के रिस्पोंस को रिकॉर्ड किया गया था. 
 
इतना ही नहीं उसका यह भी कहना है कि इस वीडियो को उसने यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था. जिसके बाद इस वीडियो को अब तक सात लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. उसने बताया कि यूट्यूब पर अब तक उसने लगभग 35 प्रैंक वीडियो डाले हैं, जिनसे उसे अच्छी कमाई भी होने लगी थी.
 
 
दूसरी ओर यूट्यूब ने इस तरह के वीडियो को बढ़ावा देने के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद सुमित और उसके दोस्त सत्यजीत को छोड़ दिया है. पुलिस के अनुसार लड़कियों के बयान के बाद ही इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि आरोपी वीडियो में मौजूद लड़कियों की सहमति का दावा कर रहे हैं, जिसके लिए लड़कियों का बयान जरूरी है. 
 

Tags