Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Election 2017: 50 साल के बेटे के खिलाफ 95 साल की मां लड़ेगी चुनाव

UP Election 2017: 50 साल के बेटे के खिलाफ 95 साल की मां लड़ेगी चुनाव

विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को आगरा की खैरागढ़ सीट से 95 साल की महिला जल देवी और उनका 50 साल के बेटे ने एक सीट के लिए ने पर्चा दाखिल किया है. जल देवी जिला पंचायत हैं और उन्होंने जिला पंयाचत के चुनाव में रिकोर्ड मत जीत हासिल की थी.

up election 2017, Kheragarh, Agra, Jal Devi, 95 year old politician, Uttar Pradesh, Kissa Kursi Kaa
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2017 06:35:52 IST
आगरा: विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को आगरा की खैरागढ़ सीट से 95 साल की महिला जल देवी और उनका 50 साल के बेटे ने एक सीट के लिए ने पर्चा दाखिल किया. जल देवी जिला पंचायत हैं और उन्होंने जिला पंयाचत के चुनाव में रिकोर्ड मत जीत हासिल की थी.
 
 
उनका बेटा खुद मां को व्हीलचेयर पर लेकर कलेक्‍ट्रेट ऑफिस पहुंचा था और कहा कि मां को भी लगना चाहिए कि बेटा हो तो इसके जैसा. जलदेवी ने बताया कि आज मैं और मेरा बेटा खैरागढ़ तहसील से विधायक का चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल करने आए हैं. हम दोंनो एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेगे.
 
 
उन्होंने अपने मुद्दे जनता को बताते हुए कहा कि कोई भी नेता काम नहीं कराता, बस केवल चुनाव के समय दि‍खते हैं. मैं अपने क्षेत्र से भ्रष्टाचार को खत्म करके विकास के लिए चुनाव में उतरी हूं और अगर बात से सब कुछ सही रहा तो ठीक नहीं तो लट्ठ से भ्रष्टाचार खत्म कराऊंगी.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक कुल 7 चरणों में 403 सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव 15 फरवरी को कराए जाएंगे. चुनाव के नॉमिनेशन की आखिरी तारीख भी 27 जनवरी होगी. 28 तारीख को नामों की छंटाई होगी. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी. 

Tags