Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • होली है! यहां पिचकारी के साथ शोभा बढ़ा रहे हैं पीएम मोदी, अखिलेश और केजरीवाल

होली है! यहां पिचकारी के साथ शोभा बढ़ा रहे हैं पीएम मोदी, अखिलेश और केजरीवाल

होली का त्योहार जल्द ही आने वाला है, लेकिन इसे लेकर बाजारों में अभी से रौनक दिखने लगी है. बाजार पूरी तरह से होली के रंगों में रंग चुका है. बाजार में तरह-तरह के रंग और पिचकारियां बिकनी शुरू हो गई हैं.

Holi festival, Holi, Holi in India, Unique water guns, water guns, India, PM Modi, Delhi Chief Minister, Festival of Colors, Gujarat, Rajkot, Hindi News, State news in hindi, State news
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2017 04:19:08 IST
राजकोट: होली का त्योहार जल्द ही आने वाला है, लेकिन इसे लेकर बाजारों में अभी से रौनक दिखने लगी है. बाजार पूरी तरह से होली के रंगों में रंग चुका है. बाजार में तरह-तरह के रंग और पिचकारियां बिकनी शुरू हो गई हैं. 
 
 
खास बात यह है कि इस बार होली के त्योहार पर देश की राजनीतिक का असर देखने को मिल रहा है. दरअसल, गुजरात के राजकोट में इस बार अनोखे तरह की पिचकारियां मिल रही हैं. 
 
यहां के बाजार में होली की रौनक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बढ़ा रहे हैं. यहां बाजार में पीएम मोदी, केजरीवाल और अखिलेश की तस्वीऱ वाली पिचकारियां बिक रही हैं. 
 
 
इतना ही नहीं इन पिचकारियों को खूब पसंद भी किया जा रहा है. बता दें कि फिलहाल यूपी में चुनाव हो रहे हैं. 11 मार्च को सभी यूपी के साथ सभी राज्यों में होने वाले चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
 
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अब इनमें से कौन सी पार्टी सही मायने में होली का त्योहार धूम-धाम के साथ मनाएंगी.
 

Tags