Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भ्रूण हत्या करने वालों की अब खैर नहीं, योगी सरकार ने लॉन्च की मुखबिर योजना

भ्रूण हत्या करने वालों की अब खैर नहीं, योगी सरकार ने लॉन्च की मुखबिर योजना

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में भ्रूण हत्या रोकने के लिए मुखबिर योजना लॉन्च की है

UP, CM Yogi Adityanath, launches, Mukhbir Scheme, Tackle female foeticide, Lucknow, letest Up news, hindi News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2017 17:30:40 IST
लखनऊ: अब योगी राज में भ्रूण हत्या करने वालों की खैर नहीं होगी. क्योंकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में भ्रूण हत्या रोकने के लिए मुखबिर योजना लॉन्च कर दी है. इस योजना के तहत अब कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी देने वाले को राज्य सरकार दो लाख रुपए इनका के रूप में देगी.
 
इस योजना को जमीनी स्तर पर अमल में लाने और महिलाओं की मदद के लिए यूपी के सभी जिलों में 64 रेस्क्यू वैन चलाई जाएंगी. योजना की लॉन्चिंग के अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि समाज में भेदभाव के बावजूद बेटियां अच्छा कर रही हैं. 
 
 
ये योजना महिलाओं को सुरक्षा देगी. सीएम ने कहा कि घटते लिंगानुपात को रोकने के लिए जागरूकता के साथ ही कानून की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बेटियों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने और उनका हक दिलाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की.  
 
सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत लिंग का पता लगाने और भ्रूण हत्या के अवैध कार्य में शामिल व्यक्तियों, केंद्रों, संस्थानों की गोपनीय तरीके से जांच की जाएगी और उसके बाद ऐसे कामों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Tags