Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गोरखपुर के बाद अब अहमदाबाद में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चे की मौत

गोरखपुर के बाद अब अहमदाबाद में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि गुजरात से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. गुजरात के अहमदाबाद में भी ऑक्सीजन की कमी की वजह से स्वाइन फ्लू से पीड़ित 18 महीने के एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है.

Gorakhpur hospital tragedy, Gorakhpur hospital deaths, Gorakhpur, Uttar Pradesh, Children died, ahmedabad, Gujarat, Oxygen, Oxygen cylinder, BRD Medical College in Gorakhpur, brd hospital children death, Shortage of oxygen supply, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2017 09:01:32 IST
अहमदाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि गुजरात से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. गुजरात के अहमदाबाद में भी ऑक्सीजन की कमी की वजह से स्वाइन फ्लू से पीड़ित 18 महीने के एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है.
 
बच्चे के परिजनों के अनुसार बच्चे की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है. अहमदाबाद के सानंद तालुका के नवापुरा गांव से 18 महीने के दर्शन को इलाज के लिए अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल लाया गया था, जहां इस बच्चे को शुक्रवार को भर्ती कराया गया था.
 
परिजनों का आरोप है कि दो दिनों तक डाक्टरों ने बच्चे की देखरेख नहीं की, उसके बाद जब दर्शन की हालत बिगड़ने लगी तो उसे शहर के मुख्य सिविल अस्पताल भेजने की नसीहत दी गई. बच्चे को  ICU ऑन व्हील एम्बुलेंस से बड़े अस्पताल भेजा गया.
 
दर्शन के परिवार वालों के मुताबिक कुछ दूर जाकर रस्ते में ही ऑक्सीजन खत्म हो गई और बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. खुद गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात को मान रहे हैं कि ऑक्सीजन सिलेंडर थोड़ी दूरी पर ही खाली हो गया था.
 
सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं कि एब्युलेन्स के अंदर मौजूद दो बड़े ऑक्सीजन के सिलेंडर में क्या कमी थी? क्या वो भी खाली थे? क्या उनका मेन्टेनेन्स ठीक तरह से नही हो रहा था? परिवार वालों का ये भी आरोप है कि एम्ब्युलेंस के अंदर मौजूद दोनों सिलेंडरों में भी ऑक्सीजन नहीं थी.

Tags