Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ममता बनर्जी का बड़ा फैसला- मोहर्रम के दिन नहीं होगा दुर्गा मूर्ति का विसर्जन

ममता बनर्जी का बड़ा फैसला- मोहर्रम के दिन नहीं होगा दुर्गा मूर्ति का विसर्जन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूर्गा पूजा के बाद होने वाले मूर्ति विसर्जन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. ममता बनर्जी ने इस मामले में बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने मोहर्रम के दिन दूर्गा मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी है.

Mamata Banerjee, Durga immersion, Muharram, Kolkata Police, West Bengal, Durga Puja 2017, India news
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2017 09:13:40 IST
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूर्गा पूजा के बाद होने वाले मूर्ति विसर्जन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. ममता बनर्जी ने इस मामले में बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने मोहर्रम के दिन दूर्गा मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी है.
 
अब पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर की शाम से लेकर 1 अक्टूबर तक दूर्गा मूर्ति का विसर्जन नहीं होगा, क्योंकि इसी दिन मोहर्रम भी पड़ रहा है. इस मौके पर में जुलूस निकाले जाएंगे, जिसके चलते दुर्गा विसर्जन पर रोक लगा दी गई है.
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि 30 सितंबर की शाम तक ही श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन कर सकेंगे. उसके दूसरे दिन मोहर्रम है, इसलिए दूर्गा मूर्ति विसर्जन पर रोक लगी है.
 
ममता के इस फैसले का बीजेपी ने कड़ा विरोध किया है. बीजेपी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक खास वर्ग के वोट बैंक के लिए ऐसा कर रही हैं. 
 
बता दें कि पिछले साल भी विजयादशमी और मोहर्रम एक ही दिन पड़े थे, जिसकी वजह से ममता बनर्जी ने पिछले साल भी मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी थी. उनके इस फैसले के खिलाफ बीजेपी कोलकाता हाई कोर्ट पहुंची थीं. 
 

Tags