Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अजमेर : पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

अजमेर : पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत तय करने के फैसले के बाद से धीरे-धीरे पेट्रोल की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं, कई राज्यों में तो आलम ये है कि कीमतें 80 रुपए तक पहुंच गई हैं. हाल ही में राजस्थान के अजमेर में कांग्रेस ने पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Daily change in petrol price, daily change in diesel price, Petrol diesel price, Petrol price, diesel price, Petrol and diesel prices in India, National News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2017 09:51:16 IST
अजमेर : रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत तय करने के फैसले के बाद से धीरे-धीरे  पेट्रोल की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं, कई राज्यों में तो आलम ये है कि कीमतें 80 रुपए तक पहुंच गई हैं. हाल ही में राजस्थान के अजमेर में कांग्रेस ने पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
 
प्रदर्शन के दौरान पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया और वहीं दूसरी और पीएम मोदी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है कि सरकार आम जनता को परेशान करने में लगी है, बार-बार पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं जिससे जनता त्रस्त है. बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को लेकर ऐसा लग रहा है की जनता सरकार को इसका करारा जवाब देगी.
 
 
साल 2014 में पेट्रोल की कीमत करीब 80 रूपये लीटर थी और आज भी लगभग उतना है पैसा एक लीटर पेट्रोल के लिए देना पड़ता है हालांकि उस समय के मुकाबले आज अंतराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतें काफी कम है. मुंबई में जहां पेट्रोल की कीमत 80 रूपये के आस पास पहुंच गई है तो वहीं दिल्ली में यह 70 रूपये के पार हो चुकी है जो कि पिछले 3 साल का सबसे ऊंचा स्तर है.

 

Tags