जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आपसी रंजिश के चलते एक वकील की दो युवकों ने मिलकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने पहले वकील को कॉल करके घर से बाहर बुलाया और बीच सड़क पर बाइक को घेर कर वकील के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।
इसके बाद आरोपियों ने वकील का सिर पत्थर से कुचल दिया जिसके कारण जुगराज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ह्त्या करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें युवक वकील के ऊपर हमला करते हुए दिख रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जानकारी देते हुए जोधपुर कमिश्नेट पूर्व के एडीसीपी नाजिम अली ने कहा कि माता के थान मुख्य रोड़ पर भदवासिया इलाके के मंदिरा का मोहल्ला के रहने वाले जुगराज चौहान जिनकी उम्र 55 साल को अनिल चौहान और मुकेश चौहान ने चाकू मारकर उनकी हत्या की है। उन्होंने बताया कि इन दोनों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी। वहीं जुगराज के बेटे के एक्सीडेंट में अनिल चौहान और मुकेश चौहान नामजद आरोपी थे।
इस मामले पर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे अनिल और मुकेश ने पहले से ही हत्या की योजना बना रखी थी। आरोपियों ने पहले जुगराज को रोका, उसके साथ धक्का-मुक्की की। वो सड़क पर गिर गया। जिसके बाद उनपर आरोपियों ने हमला कर दिया।