Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: नोएडा में बनेगा राज्य का चौथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, वाराणसी को पहले ही मिल चुकी है सौगात

Uttar Pradesh: नोएडा में बनेगा राज्य का चौथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, वाराणसी को पहले ही मिल चुकी है सौगात

उत्तर प्रदेश : नोएडा में जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है। 28 मार्च, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की मंजूरी दी। नोएडा के सेक्टर 150 में इस स्टेडियम का बनना तय हुआ है। यूपी का चौथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बता दें कि नोएडा में […]

International Cricket Stadium, Noida 150
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2023 13:56:43 IST

उत्तर प्रदेश : नोएडा में जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है। 28 मार्च, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की मंजूरी दी। नोएडा के सेक्टर 150 में इस स्टेडियम का बनना तय हुआ है।

यूपी का चौथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

बता दें कि नोएडा में बनने वाला ये स्टेडियम उत्तर प्रदेश का चौथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होने वाला है। कानपुर और लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम हैं इसके अलावा वाराणसी में भी एक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य अधिकारी अंकित चटर्जी ने इस बात की जानकारी दी है कि उन्ही की समिति ने नोएडा के स्टेडियम के निर्माण हेतु अनुमति दी।

खेले जा सकेंगे आईपीएल मैचेस

बताया जा रहा है की इस स्टेडियम में कम से कम 40000 लोगों के बैठने की जगह होगी। और तो और इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के साथ-साथ आईपीएल के मैच खेले जाने की बात हो रही है। यह स्टेडियम नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के नज़दीक बनने वाला है।

3 साल में पूरा स्टेडियम तैयार करने का उद्देश्य

यूपीसीए के अनुसार ये स्टेडियम आने वाले 3 सालों में बनकर तैयार हो जायेगा इसके अलावा उन्होंने एक और जानकारी दी कि इस स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सारीं सुविधाएं मिलेंगी। स्टेडियम को बनाने के लिए जमीन भी अभिग्रहित कर ली गई है, इसके अलावा अगर गाजियाबाद में जमीन मिले वहां भी एक ऐसा ही स्टेडियम बनाने की प्लानिंग शुरू हो जायेगी।

ग्रेटर नोएडा में नहीं हुए एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम नामक स्टेडियम पहले से ही बना हुआ है जिसे 2016 आईसीसी ने आधिकारिक मान्यता दी। जिसके बाद से यहां अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेला जा सकता है। हालांकि यहां 2016 में दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले का आयोजन भी किया गया था लेकिन कुछ कारणवश इसे अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया।

Virat Kohli: पूर्व पाक खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- ” कोहली फिटनेस के मामले में बाबर से कहीं बेहतर “

IPL 2023: 40 साल की उम्र में आईपीएल खेलेगा ये खिलाड़ी, इस टीम ने खेला दांव