Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में छिपा था अतीक का बेटा असद, खबर पुलिस तक पहुंचते ही हो गया फरार

दिल्ली में छिपा था अतीक का बेटा असद, खबर पुलिस तक पहुंचते ही हो गया फरार

नई दिल्ली: उमेश पाल के अपहरण को लेकर माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की तैयारी की जा रही है. जहां उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट के सामने पेश करने के लिए बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. दूसरी ओर पुलिस लगातार उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों और अतीक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2023 16:25:59 IST

नई दिल्ली: उमेश पाल के अपहरण को लेकर माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की तैयारी की जा रही है. जहां उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट के सामने पेश करने के लिए बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. दूसरी ओर पुलिस लगातार उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों और अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद की तलाश कर रही है. इसी कड़ी में यूपी पुलिस के हाथ बड़ी खबर लगी है जहां बताया जा रहा है कि अतीक का बेटा असद दिल्ली में ही छिपा हुआ था.

पांच गुर्गों संग फरार हुआ

इस समय यूपी पुलिस की स्पेशल टीम कई राज्यों में असद की तलाश में छापेमारी कर रही है. जहां कई राज्यों में ख़ाक छानने के बाद भी असद फरार बताया जा रहा है. इसी बीच पुलिस के हाथ असद का सुराग लगा था जहां सूत्रों के हवाले से पुलिस को जानकारी मिली थी कि अतीक का बेटा असद दिल्ली में मौजूद है. हालांकि पुलिस जैसे ही वहां उसे गिरफ्तार करने पहुंची वह अंडरग्राउंड हो चुका था. बहरहाल उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद समेत शूटरों की पुलिस को तलाश है. इनमें खास गुर्गे अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर का नाम शामिल है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ख़ाक छान रही है. बहरहाल अपने पांचों शूटर्स के साथ असद अभी भी फरार है.

नेपाल भाग गया था असद

इस समय यूपी पुलिस की 28 टीमें शूटरों की तलाश में जुटी हैं जिसमें यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस शामिल हैं. सभी आरोपियों पर इनाम राशि भी ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है. शुरूआती जांच में सामने आया था कि हत्या को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी नेपाल भाग गए थे. जहां नेपाल में असद और उसके साथियों को पनाह देने वाला कय्यूम अंसारी भी गिरफ्तार कर लिया गया था.

अतीक पर कसेगा शिकंजा

दरअसल आज यानि सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था. यहां उसे प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में साल 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण मामले में पेश किया जाएगा. यहां कोर्ट अतीक अहमद पर राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण से जुड़े आरोपों पर सजा सुनाने वाली है. यह पेशी कल यानी 28 मार्च को होने वाली है. बहरहाल अब खबर सामने आ रही है कि CJM कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड को लेकर प्रयागराज पुलिस ने अर्ज़ी दाखिल की है. सीजेएम कोर्ट में आज इस मामले को लेकर 4.30 बजे सुनवाई होनी है. कहा जा रहा है कि पुलिस इस दौरान कोर्ट के सामने अतीक के खिलाफ सभी अहम सबूत पेश करेगी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद