Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: IAS अधिकारियों का तबादला, 7 नए IAS को मिली पोस्टिंग

बिहार: IAS अधिकारियों का तबादला, 7 नए IAS को मिली पोस्टिंग

पटना: बिहार में 9 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग जो अधिसूचना जारी की है उसके मुताबिक 7 नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग मिली है. इनमें कुंदन कुमार को स्थानिक आयुक्त बिहार भवन, नई दिल्ली में तैनात किया गया है. दूसरी ओर पलका साहनी को विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2023 09:06:28 IST

पटना: बिहार में 9 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग जो अधिसूचना जारी की है उसके मुताबिक 7 नवनियुक्त आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग मिली है. इनमें कुंदन कुमार को स्थानिक आयुक्त बिहार भवन, नई दिल्ली में तैनात किया गया है. दूसरी ओर पलका साहनी को विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर बिहार भवन, नई दिल्ली में पोस्टिंग मिली है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

इसके अलावा अनिल कुमार झा को कृषि विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है. दूसरी ओर संजय कुमार को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव, संजीव मित्तल को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव, रूबी को वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त सचिव, कृष्ण कुमार को भी वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त सचिव, अभय झा को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव और संजय कुमार सिंह को कृषि विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है.

पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात

गौरतलब है कि बिहार प्रशासनिक सेवा में पिछले हफ्ते ही बिहार सरकार ने बड़ा फेरबदल किया था. इस दौरान कुल 26 अधिकारियों का तबादला किया गया. इनमें उप सचिव स्तर एवं अपर समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें नई जगह पोस्टिंग दी गई थी. इनमें छह ऐसे पदाधिकारी शामिल हैं, जो पदस्थापना का इंतजार कर रहे थे. इसके अलावा बिहार सरकार को सात नए IPS अधिकारी भी दिए गए हैं जिनमें से तीन पुलिस अधिकारी 2020 बैच के हैं. इसमें चार पुलिस अधिकारी 2021 बैच से भी हैं जिन्हें अब सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद