Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कांग्रसे जनता के साथ करती है छलावा

बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कांग्रसे जनता के साथ करती है छलावा

रायपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदलपुर की सभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता को गुमराह करती है. बीजेपी नेता सागर साहू की हत्या को लेकर कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तभी से छत्तसीगढ़ में नक्सली हमले बढ़ गए हैं. जब […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2023 17:49:18 IST

रायपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदलपुर की सभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता को गुमराह करती है. बीजेपी नेता सागर साहू की हत्या को लेकर कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तभी से छत्तसीगढ़ में नक्सली हमले बढ़ गए हैं. जब यहां पर रमन सिंह सीएम थे तो प्रदेश में सुख-शांति थी.

कांग्रेस सरकार में बढ़े है नक्शली हमले

बीजेपी अध्यक्ष ने सभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से भूपेश बघेल सीएम बने है तभी से यहां पर नक्शली हमल बढ़े है. प्रदेश लगातार पिछड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब बघेल सरकार को आराम देना चाहिए. आने वाले चुनाव में बीजेपी को आप लोग प्रदेश में काम करने का मौका दिजिए. कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनता के साथ छलावा करती है भूपेश बघेल ऐसा कर रहे है तो कोई नई बात नहीं है.

विकास नहीं होने देती है कांग्रेस

जेपी नड्डा ने कहा कि हम विकास करते हैं और कांग्रेस विकास में टांग अड़ाती है. कांग्रेस हमेशा से लोगों को भटकाने का काम करती है. कांग्रेस का शुरू से लक्ष्य रहा है कि फूट डालो और राजनीति करो. हम गर्व से कह सकते है कि बाजपेयी जी पीएम बने थे तो छत्तीसगढ़ बना. वाजपेयी जी ने जो कहा वो किया. छत्तीसगढ़ की कभी कांग्रेस ने सुध नहीं ली.

रमन सिंह ने प्रदेश का विकास किया

जेपी नड्डा ने कहा कि जब रमन सिंह सीएम थे तो प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा था. जब से भूपेश बघेल सीएम बने है तभी से प्रदेश में विकास नहीं हो पा रहा है. आप को मैं बताना चाहता हूं कि यहां पर पहले बिजली नहीं आती थी. जब रमन सिंह सीएम बने तो बिजली गांव-गांव तक पहुंची. जब रमन सिंह ने सत्ता संभाली तो प्रदेश का बजट केवल 7 करोड़ था. जब रमन सिंह ने सरकार छोड़ी तब उस समय बजट 83 हजार 169 करोड़ का था.

बीजेपी ने आदिवासियों को दिया अधिकार

आप सबको पता होगा कि चावल एक रूपये किलो और 48 लाख परिवारों को चावल बांटा गया. जमीन पर अधिकार, वन अधिकार अगर वादिवासियों को दिया तो वे रमन सिंह थे. रमन सिंह ने 3 लाख 35 हजार वन अधिकार पत्र बांटे. बीजेपी सरकार की देने है कि दंतेवाड़ा में स्कूल खोला. रमन सिंह ने आदिवासियों को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई के लिए विशेष स्कूल खोले गए.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद