बिहार, Bihar Board Exam 2022 देशभर में बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बिहार में बोर्ड परीक्षाओ को लेकर अटकले चल रही है. लेकिन ख़बरों के मुताबिक बोर्ड की परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी। बारवीं की परीक्षा 1 फ़रवरी से आयोजित की जाएंगी जबकि 10वीं की परीक्षाएं 17 फ़रवरी से आयोजित होंगी। इस बात की जानकारी बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी और कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं आयोग द्वारा पूर्वनिर्धारित समय पर ही होंगी। बिहार में बोर्ड परीक्षाओ क लिए कुल 3 लाख से ज़्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें आयोग द्वारा 10वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके है जबकि 12वीं के लिए अभी एडमिट कार्ड जारी होने बाकि है.
बिहार के शिक्षा मंत्री ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना नियमो के तहत आयोजित होंगी और सोशल डिस्टैन्सिंग का हर सेंटर पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। सरकार ने इस साल से उम्मीदवारों को आधार कार्ड के जरिए भी बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर दिया है. जिन छात्रों की बिहार 10 वीं या 12 वीं के प्रवेश पत्र या अपलोड की गई छवि में कोई गलती है, उन्हें सत्यापन उद्देश्यों के लिए एक आईडी कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि ले जाना होगा. बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 20 जनवरी को जारी हो सकते है. बोर्ड की परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक.
1- सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट(secondary.biharboardonline.com) पर जाएं
2- वेबसाइट पर मौजूद नोटिस सेक्शन में क्लिक करें
3- उम्मीदवार अपनी जानकरी दर्ज करें और एडमिट कार्ड को भविष्य के लिए सेव कर लें