Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पुराना बजट पढ़ने पर बोले अशोक गहलोत- ‘माफी मांग ली, फिर शोर क्यों?’

पुराना बजट पढ़ने पर बोले अशोक गहलोत- ‘माफी मांग ली, फिर शोर क्यों?’

जयपुर: शुक्रवार(10 फरवरी) को राजस्थान सरकार ने सदन में बजट प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री अशोल गहलोत ने आज बजट भाषण प्रस्तुत किया जिसमें आम वर्ग से लेकर किसानों के लिए कई योजनाओं का ज़िक्र किया गया. लेकिन बजट भाषण की शुरुआत के पहले 6 मिनट सीएम गहलोत द्वारा पुराना बजट पढ़ने से खूब बवाल भी हुआ. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2023 18:02:35 IST

जयपुर: शुक्रवार(10 फरवरी) को राजस्थान सरकार ने सदन में बजट प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री अशोल गहलोत ने आज बजट भाषण प्रस्तुत किया जिसमें आम वर्ग से लेकर किसानों के लिए कई योजनाओं का ज़िक्र किया गया. लेकिन बजट भाषण की शुरुआत के पहले 6 मिनट सीएम गहलोत द्वारा पुराना बजट पढ़ने से खूब बवाल भी हुआ. इसके बाद आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित भी की गई. राजस्थान सरकार की आगामी योजनाओं के साथ ये वाक्या भी आज के बजट भाषण को लेकर सबका ध्यान खींचे हुई है. दूसरी ओर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी लोकसभा में भाषण के दौरान गहलोत सरकार पर चुटकी ली है. अब सदन में पुराना बजट पढ़ने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान भी सामने आ गया है.

हंगामे पर क्या बोले सीएम गहलोत?

दरअसल बजट भाषण के बाद सीएम गेहलोत ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि ‘लोग 7-8 दिन लगातार बंद होकर काम करते हैं, बहुत ध्यान से काम करना पड़ता है, उसमें एक पेज गलत लग गया तो मैंने तुरंत माफी मांगी, इसमे हंगामे की क्या बात थी.’ वह आगे कहते हैं कि ‘अगर बजट 0.1% भी लीक हुआ होता तो बड़ा मुद्दा बनता। वे जो बोल रहे थे कि लीक हो गया, क्या लीक हो गया? मैं पढ़ रहा था और एक पेज दूसरा लगा था उसे सही करा दिया गया। वे बहुत बड़ी बात नहीं थी.’

 

गहलोत सरकार पर ली चुटकी

शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने बजट में कटौती के आरोप, मनरेगा को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर जवाब दिया. सत्ता पक्ष की ओर से इस बीच किसी ने राजस्थान का जिक्र किया. इस पर वित्त मंत्री ने राजस्थान विधानसभा में बजट भाषण के दौरान आज के घटनाक्रम को लेकर अशोक गहलोत की चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान, ना बाबा ना, ये तो पिछले साल का बजट इस बार पढ़ने लगे.’ उनकी इस चुटकी पर विपक्ष की ओर से आपत्ति भी जताई गई. वित्त मंत्री ने कहा कि ये मानवीय रूप से की गई एक गलती है जो कभी भी किसी से भी हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि ‘आज ये राजस्थान विधानसभा में हुआ है इसलिए यहां इसे मेंशन किया.’

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद