नई दिल्ली. कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार (6 मई) को कहा कि यहा एक अस्पताल स्थापित किया जा रहा है. जिसमें मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 50 बेड होंगे और यह सुविधा 8 मई से शुरू होने की संभावना है. नोएडा प्राधिकरण ने कहा, “एक अस्पताल बनाने की योजना है जिसमें मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 50 बेड होंगे और यह सुविधा 8 मई तक चलने की संभावना है.” प्राधिकरण ने कहा कि अस्पताल शहर के सेक्टर 21 में स्टेडियम में आ रहा है.
कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के कारण अस्पताल के बेड और मेडिकल ऑक्सीजन की विनाशकारी कमी के बीच यह करने का हमने निर्णय लिया है. इससे पहले बुधवार (5 मई) को डीआरडीओ का 500 बेड का कोविड-19 अस्पताल लखनऊ में शुरू हुआ था. अस्पताल में 150 आईसीयू बेड हैं जिसमें वेंटिलेटर सुविधाएं हैं और 350 बेड ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ हैं.
उत्तर प्रदेश देश के सबसे ज्यादा कोरोना केस मिलने वाले राज्यों में से एक है. राज्य में बुधवार (5 मई) को 31,165 नए सीओवीआईडी -19 मामलों की सूचना दी, जो 2,62,474 पर सक्रिय था.