Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Gujrat: भुज में BSF जवान गिरफ्तार,पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था

Gujrat: भुज में BSF जवान गिरफ्तार,पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था

गुजरात. Gujrat गुजरात में एटीएस ने भुज से एक BSF जवान को गिरफ्तार किया है. जवान पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को भारत की ख़ुफ़िया जानकारी दे रहा था. केंद्रीय जाँच एजेंसी पिछले कुछ समय से जवान पर नजर बनाए हुई थी और उसकी हर गतिविधि पर ध्यान रख रही थी. खबरों के मुताबिक […]

Gujrat
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2021 21:52:43 IST

गुजरात. Gujrat गुजरात में एटीएस ने भुज से एक BSF जवान को गिरफ्तार किया है. जवान पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को भारत की ख़ुफ़िया जानकारी दे रहा था. केंद्रीय जाँच एजेंसी पिछले कुछ समय से जवान पर नजर बनाए हुई थी और उसकी हर गतिविधि पर ध्यान रख रही थी.

खबरों के मुताबिक जवान भुज के गांधीधाम में तैनात बटालियन-74 में तैनात था. BSF के सज्जाद मोहम्द कश्मीर के रजोरी ज़िले का रहने वाला है. सज्जाद ने साल 2012 में BSF बतौर कांस्टेबल जॉइन की थी और वह जुलाई 2021 से गुजरात के भुज में ड्यूटी पर तैनात है. सुरक्षा एजेंसी ने सज्जाद मोहम्द को सोमवार को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. इससे पहले बटालियन-74 त्रिपुरा में तैनात थी और तब से सज्जाद सुरक्षाकर्मियों के शक के घेरे में था.

एटीएस ने दी यह जानकारी

सज्जाद के पास से गुजरात एटीएस को 4 सिम कार्ड मिले है, जिनका इस्तेमाल सज्जाद पाकिस्तान को ख़ुफ़िया जानकारी देने में कर रहा था. एटीएस ने बताया कि पाकिस्तान से आने वाला पैसा उसके भाई वाजिद और उसके साथ काम कर रहे इकबाल रशीद के खाते में आते थे. एटीएस सज्जाद से पूछताछ कर रही है. 

यह भी पढ़ें:

Bhopal: बीजेपी विधायक का देश को बांटने वाला बयान वायरल, बोले “चादर और फ़ादर से दूर रहें हिन्दू”

Amit Shah’s Kashmir Visit सैनिकों संग गुजारेंगे रात, डिनर कर जवानों का हौंसला बढ़ाएंगे अमित शाह

 

Tags